Happy Janmashtami 2019: जनमास्टमी आने वाला है। इस खास त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए हर कोई इंतजार करता है। इस दिन लोग अपने बच्चों को कान्हा के जैसे कपड़ें पहनाते हैं। अक्सर लोग इस दिन बच्चों को क्या और कैसे तैयार किया जाए इस बारे में सोचकर बेहद परेशान रहते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि कई ऑनलाइन वेबसाइट्स हैं जहां आपको अपने बच्चों के लिए ड्रेस मिल सकते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए कान्हा की ड्रैस खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ जरूरी जानकारी लेकर आए हैं।
1. इस वेबसाइट पर आपको अपने बच्चे के लिए कान्हा के ड्रेस मिलेंगे। ड्रेस के साथ आपको मोर पंख मुकुट, धोती-कुर्ता, बांसुरी और बांधनी पटका भी मिलेंगे। इन सभी चीजों की कीमत बिल्कुल बजट में हैं। 450 से लेकर 600 तक के बीच में आपको ये सभी चीजें मिल जाएंगी। इस ड्रेस का रंग पीला होगा और यह बिल्कुल पॉलिकॉटन होगा। इससे आपके बच्चे के स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकासन नहीं होगा। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी। इस खास ड्रेस में आपका बच्चा सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएगा। यहां से ले सकते हैं ड्रेस:
2. यहां आपको कुर्ता, पंख, मुकुट, बांसुंरी और यैलो एम्ब्राइड्रीड कुर्ता मिलेगा। इस ड्रेस की कीमत भी बहुत अधिक नहीं है। आप इसे सिर्फ 499 से 700 में खरीद सकते हैं। इस ड्रेस में आपका बच्चा कम्फर्टेबल फील करेगा। उन्हें इसके फेब्रिक के कारण किसी प्रकार की कोई परेशानी या असहजता महसूस नहीं होगी। इस ड्रेस में आपका बच्चा बाकि बच्चों से अलग और सुंदर नजर आएगा। यहां से ले सकते हैं ड्रेस:
3. धोती, मुकुट, पटका और बांसुरी का यह कॉम्बो ड्रेस आपके बच्चे को एक अलग लुक दे सकता है। इसकी कीमत इतनी कम है कि कोई भी इसे खरीद सकता है। 250 से 450 के बीच आपको यह ड्रेस मिलेगा। येलौ कलर के इस ड्रेस में आपका बच्चा काफी खूबसूरत नजर आएगा।यहां से ले सकते हैं ड्रेस:

