Jamun Face Pack At Home: सर्दी के मौसम में स्किन की चमक फीकी पड़ जाती है और त्वचा बेजान सी हो जाती है। ऐसे में इस मौसम में स्किन का देखरेख करना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। दरअसल, सर्दी के मौसम में ठंडी और शुष्क हवा के कारण कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है, जिसमें से चेहरे की स्किन भी एक है, इस मौसम में चेहरे पर टैनिंग की एक आम समस्या है। आप इसको कुछ आसान तरीके से देखभाल कर हटा सकते हैं।

चेहरे की टैनिंग को कैसे करें दूर

अगर आप भी सर्दी के मौसम में मुंहासों और टैनिंग से परेशान हैं तो हम आपके लिए  जामुन के बीज के पाउडर का फेस पैक लेकर आए हैं। इसको आप अपने चेहरे पर लगाकर  कुछ ही समय में टैनिंग और मुंहासे की समस्या को ठीक कर सकते हैं। इसके उपयोग से आप चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को भी आसानी से हटा सकते हैं।

फेस पैक बनाने की सामग्री

1 चम्मच- जामुन के बीज का पाउडर  
1 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी  
गुलाब जल
नींबू का रस

कैसे बानएं जामुन के बीज का फेस पैक?

वैसे अभी सर्दी का मौसम है और यह मौसम जामुन का नहीं होता है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि जामुन के बीज का पाउडर कहां से लाया जाए, तो आपको बता दें कि जामुन के बीज का पाउडर आप किसी भी आयुर्वेदिक शॉप या फिर किसी अन्य दुकान से भी इसको आसानी से खरीद सकते हैं। अब आप जामुन के बीज के पाउडर को एक कटोरे में डालें और इसमें मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू के रस को डालकर मिलाएं। इसको सही से मिलाकर  गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

जामुन का फेस पैक कैसे उपयोग करें?

आप जामुन के फेस पैक को लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को सही से धो लें और उसको सुखा लें। इस पैक को चेहरे पर और गर्दन पर भी लगाएं और करीब 20-25 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद आप इसको गुनगुने पानी से धुल लें। आगे पढ़िए- सर्दी में बनाएं बिहार स्पेशल ‘कढ़ी बड़ी’

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।