अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका (Ivanka Trump) के साथ भारत यात्रा पर आए हैं। वे सबसे पहले अहमदाबाद में साबरमती आश्रम गए। फिर आगरा में ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान मेलानिया और इवांका बेहतरीन आउटफिट में दिखीं। आपको बता दें कि इवांका दूसरी बार भारत आई हैं। अहमदाबाद में इवांका को एक शानदार रंगीन बेबी ब्लू और रेड मिडी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में देखा गया।
1.7 लाख रुपये है ड्रेस की कीमत: अहमदाबाद में इवांका को जिस ड्रेस में देखा गया, उसे वो पहले भी पहन चुकी हैं। एनडीटीवी के अनुसार, इवांका के इस ड्रेस की कीमत 1.7 लाख रुपये है। इससे पहले अर्जेंटीना दौरे पर भी वह इस ड्रेस को कैरी कर चुकी हैं। अपनी फैशन स्टेटमेंट के लिए मशहूर इवांका को साल 2019 में अर्जेंटीना में वी-नेक टाई हैंगिंग डिटेल और राउंड स्लीव्स वाली बेबी ब्लू विस्कोस जॉर्जेट मिडी ड्रेस में स्पॉट किया गया था। हालांकि, इस बार उन्होंने लाल पंप और मिडल पार्टेड लॉन्ग हेयर के साथ लुक को एक्सेसराइज किया, साथ ही एक स्टेटमेंट इयररिंग्स भी कैरी की।
दूसरी तरफ, ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने भी भारत पहुंचने के बाद कपड़े चेंज नहीं किये और बगैर कपड़े बदले ही ताज महल का दीदार करने आगरा गई थीं। उनकी इस सादगी की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। गौरतलब है कि अपनी ड्रेस को रिपीट कर इवांका ने फैशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की है। इससे पहले फिल्म ‘जोकर’ के अभिनेता जॉकिन फीनिक्स भी अपनी ड्रेस रिपीट कर चुके हैं। उन्होंने तो बाकायदा ऐलान किया था कि वे पूरे पुरस्कारों के सीजन के दौरान गोल्डन ग्लोब कस्टम स्टेला मेकार्टनी टक्स ड्रेस ही पहनेंगे।
इसी तरह, इस साल हॉलीवुड अभिनेत्री जेन फोंडा ने भी ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में अपने कान्स 2014 के आउटफिट को रिपीट किया। ब्रिटेन के राजघराने की सदस्य केट मिडलटन को भी अपनी आउटफिट को दोहराने के लिए जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में एक व्हाइट और गोल्ड का एलेक्जेंडर मैकक्वीन गाउन पहना था, जिसे वे 2012 में भी पहन चुकी हैं।