Beauty Tips, Isha Ambani Lehenga, Isha Ambani Jewelary, Make up Tips by Isha Ambani: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पीरामल अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। हाल में ही उन्होंने फेमस डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए लहंगा को पहना था जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। स्टाइलिश एमी पटेल ने ईशा को तैयार किया था और सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। हरे रंग के लहंगे के साथ गुलाबी रंग की ब्लाउज ईशा पर बहुत खिल रही थी, इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग दुपट्टा ले रखा था।
रिपीट किए जेवर: ईशा हमेशा अपने प्रशंसकों को फैशन गोल्स देते रहती हैं। फैशन कॉन्शियस ईशा को शायद ही कोई आउटफिट रिपीट करते हुए देखा गया होगा। हालांकि, दी इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, इस बार ईशा अंबानी ने जो ज्वेलरी पहने थे उसे वो पहले भी पहन चुकी हैं। इस बार उन्होंने गले में चोकर पहन रखे थे जिसे वो अपनी शादी से पहले ग्रह शांति की पूजा में पहन चुकी हैं। उस समय भी उन्होंने सब्यसाची की ही इंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना था जिसपर ईशा ने बंधेज दुपट्टा लिया था। ग्रह शांति पूजा के वक्त भी एमी पटेल ने ही ईशा को तैयार किया था।
ग्रीन लहंगे में झलकी खूबसूरती: मिंट ग्रीन कलर के लहंगे में ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे के ब्लाउज को वेलवेट के कपड़े पर बनाया गया है, जिसका डिजाईन गुलाबी रंग से किया गया। वहीं, इस ब्लाउज पर जरदोजी कढ़ाई भी देखी जा सकती है। इसके साथ इस पर चिकनकारी की भी झलकियां हैं जो इस ब्लाउज बेहद खूबसूरत और अलग लुक दे रही है। इसके साथ ही ईशा ने लहंगे के दुपट्टे को पीछे की तरफ से आगे की ओर कैरी किया है।
ईशा अंबानी से सीख सकते हैं आप ये ब्यूटी टिप्स: ईशा अंबानी की शादी में उनका मेकअप, मेकअप आर्टिस्ट वरदान नायक ने किया था। उनके अनुसार, ईशा की आंखें बेहद खूबसूरत है तो उन्होंने सबसे ज्यादा फोकस उनकी आंखों पर ही किया था। ईशा की कई फोटोज को देखने से पता चलता है कि जिस तरह के वो कपड़े पहनती हैं, उनका मेकअप भी उसी तरह का होता है। कपड़े चेहरे पर होने वाले मेकअप को बहुत प्रभावित करते हैं। उनके कपड़े का कलर और मेकअप एक दूसरे को बैलेंस करता है। इसके अलावा, उनका आई मेकअप भी लोगों को बेहद पसंद आता है। डार्क आइईब्रो और सिंपल विंग्ड लाइनर में भी ईशा काफी ग्लैमरस नजर आती हैं।