हर कोई अपनी स्किन पर एक निखार बरकरार रखना चाहता है। इसके लिए लोग तमाम तरह के जतन भी करते हैं। खासकर इन दिनों कोरियन स्किन केयर काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, कोरियाई लोगों की स्किन बेहद साफ और ग्लोइंग होती है। ऐसे में हर कोई उनके जैसा निखार चाहता है। इसी कड़ी में इन दिनों मार्केट में तमाम तरह के कोरियाई प्रोडक्ट्स की भरमार देखने को मिलती है। इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है, शीट मास्क।
आपने भी इस तरह के मास्क को खूब देखा होगा। शीट मास्क को त्वचा को हेल्दी और हाइड्रेट रखने के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है, लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई ये मास्क आपने के लिए फायदेमंद होते हैं? आइए स्किन एक्सपर्ट्स से जानते हैं इसका जवाब-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट अंकुर सरीन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट बताते हैं, ‘शीट मास्क आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। हालांकि, इन फायदों को पाने के लिए सही मास्क चुनना बेहद जरूरी होता है।’
कैसे चुनें सही शीट मास्क?
विटामिन सी (Vitamin C)
डॉ. सरीन इसके लिए ऐसे मास्क को चुनने की सलाह देते हैं, जिसमें विटामिन सी की अच्छी मात्रा मौजूद हो। विटामिन सी एक एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्किन को ब्राइट करने के साथ-साथ और भी कई फायदे पहुंचाता है।
हायलूरॉनिक एसिड (Hyaluronic acid)
विटामिन सी के बाद डर्मेटोलॉजिस्ट हायलूरॉनिक एसिड को चुनने की सलाह देते हैं। हाई हायलूरॉनिक एसिड वाले मास्क को चुनें, ये स्किन को सोफ्ट और प्लंप करने में मदद करता है।
बायो सिलोसोल मास्क (Bio-Cellulose Mask) या हाइड्रोजेल मास्क (Hydrogel Mask)
इन सब से अलग डॉ. बायो सिलोसोल मटीरियल वाले मास्क या हाइड्रोजेल मटीरियल वाले मास्क को चुनने की सलाह देते हैं। डॉ. सरीन के मुताबिक, ये मास्क इंग्रेडिएंट्स के बेहतर अवशोषण में मदद करते हैं।
ऐसे में इन 3 बातों को ध्यान में रखकर आप शीट मास्क को चुन सकते हैं। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- लाख कोशिशों के बाद भी नहीं घट रहा वजन? सुबह उठते ही पी लें इस खास मसाले का पानी