कई महिलाएं फेशियल हेयर से परेशान रहती हैं। चेहरे पर मौजूद ये बाल खासकर मेकअप लगाने के बाद और अधिक उभरकर सामने आने लगते हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने या इन्हें छिपाने के लिए महिलाएं कई अलग-अलग तरीके अपनाती हैं। इन्हीं तरीकों में से एक है ब्लीच का इस्तेमाल।

चेहरे पर ब्लीच लगाने से फेशियल हेयर लाइट हो जाते हैं और उतने दिखते नहीं हैं। इसके अलावा ब्लीच लगाने से स्किन साफ और ग्लोइंग भी नजर आने लगती है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं चेहरे पर मौजूद बालों को छिपाने के लिए इस तरीके को सबसे आसान समझती हैं और हर थोड़े दिन में ब्लीच लगाना पसंद करती हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसा करना सही है? आइए स्किन के डॉक्टर से जानते हैं इस सवाल का जवाब-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट निरुपमा परवंदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, ‘ब्लीच बालों को छिपाने का सबसे आसान और जल्दी होने वाला प्रोसेस है, इसके अलावा ये तरीका बजट फ्रैंडली भी है। हालांकि, ब्लीच आपकी स्किन को कुछ नुकसान भी पहुंचा सकती है।’

हो सकते हैं ये नुकसान

डॉ. के मुताबिक, ब्लीच में हाइड्रोजन पेरोक्साइड मौजूद होता है, जो स्किन पर ड्राईनेस, रेडनेस, और इरिटेशन के साथ-साथ पिगमेंटेशन का कारण भी बन सकता है। इसके अलावा ब्लीच लगाने से समय के साथ आपकी स्किन और सेंसिटिव भी हो सकती है।

तो क्या नहीं लगानी चाहिए ब्लीच?

डॉ. परवंदा बताती हैं, कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर आप ब्लीच से होने वाले इन नुकसान से बच सकते हैं। जैसे- ब्लीच लगाने से पहले हमेशा अपनी स्किन को हाइड्रेट जरूर करें, चेहरे पर केवल 2 से 3 मिनट के लिए ही ब्लीच लगाएं, साथ ही 2 से 3 महीने में केवल एक बार ही ब्लीच का इस्तेमाल करें।

हालांकि, अगर आपकी स्किन पहले से ही बहुत ड्राई है, स्किन पर रेडनेस है या जलन-खुजली का एहसास है, तो इस स्थिति में ब्लीच के इस्तेमाल से बचें। इन स्थिति में परेशानी और बढ़ सकती है।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Metabolism को बूस्ट कैसे करें? तेजी से करना है Weight loss तो जान लें