Men’s grooming tips in hindi: पुरुषों के स्किन केयर के नियम महिलाओं से थोड़ा अलग होते हैं। दरअसल, इसकी एक वजह ये भी है कि पुरुषों की स्किन जहां सख्त होती है वहीं महिलाओं की स्किन बेहद नाजुक और सॉफ्ट होती है। तो, जब बात स्किन केयर की आती है तो पुरुष अपनी त्वचा के लिए दूसरे तरीकों को अपनाते हैं। जैसे कि एक तरीका ये है कि पुरुष अक्सर शेविंग के बाद अपने चेहरे पर फिटकरी लगाते हैं। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि इसके पीछे कारण क्या है। आइए, जानते हैं शेविंग करने के बाद फिटकरी लगाने से क्या होता है।
शेविंग करने के बाद फिटकरी लगाने से क्या होता है
एंटीबैक्टीरियल है फिटकरी
फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल कंपाउंड होते हैं जो कि शेविंग के बाद किसी भी प्रकार से इंफेक्शन को रोकते हैं। इसके अलावा ये अपने एंटीफंगल गुणों की वजह से भी जाना जाता है। दरअसल शेविंग के दौरान कई बार चेहरे पर रेजर के कट आ जाते हैं। साथ ही इसकी वजह से कई बार इंफेक्शन, खुजली और फिर स्किन में घाव का डर होता है। ऐसी स्थिति में फिटकरी को चेहरे पर लगाना फायदेमंद है।
बेहतरीन क्लींनजर
फिटकरी में पोटेशियम सल्फेट होता है। ये एक ऐसी चीज है जो कि स्किन के लिए क्लींजर की तरह काम करता है। ये कंपाउंड स्किन पोर्स को साफ करने के साथ गंदगी को डिटॉक्स करता है और स्किन में गंदगी को जमा होने से रोकता है। इन सबके अलावा फिटकरी पुरुषों की सख्त त्वचा के पोर्स को खोलता है, जिससे स्किन साफ रहती है और त्वचा बेहतर सांस ले पाती है। जिससे पुरुषों को एक्ने की समस्या नहीं होती है।
दाढ़ी बनाने के बाद क्या लगाना चाहिए
दाढ़ी बनाने के बाद आप फिटकरी के अलावा दो चीजों को और अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। पहला एलोवेरा जेल और दूसरा बर्फ। ये दोनों ही चीजें स्किन को अंदर से ठंडा करने के साथ इसकी कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं। ये स्किन में नमी को लॉक करने के साथ इसे एक्ने समेत कई समस्याओं से बचाता है। साथ ही स्किन के टैक्सचर को बेहतर बनाते हुए इसे हेल्दी रखता है। तो, बस पुरुष अपनी हार्ड स्किन के लिए इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।