दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022, रविवार की सुबह निधन हो गया है। वह 62 वर्ष के थे। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। झुनझुनवाला को 2-3 हफ्ते पहले अस्पताल से छुट्टी मिली थी और वह घर आ गए थे। राकेश को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है। बिगबुल के निधन की खबर से हर कोई सदमे में है। यह खबर उस समय आई है जब उन्होंने हाल ही में अपनी खुद की एयरलाइन शुरू की है। इसका नाम आकासा एयर है। आइए जानते हैं उनके सफर के बारे में-
‘बिग बुल’ के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट का बड़ा नाम हैं। लेकिन उनके इस सफर की शुरुआत बिल्कुल साधारण तरीके से हुई थी। उनके पिता इनकम टैक्स अधिकारी थे और वह राकेश को CA बनाना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए बहुत कोशिश भी की थी। राकेश झुनझुनवाला ने पिता की मर्जी के अनुसार सीए में एडमिशन भी ले लिया था। हालांकि सीए खत्म करने के बाद उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश करने का ही फैसला किया था।
राकेश झुनझुनवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘शादी के बाद 2-3 साल बहुत मंदे रहे। थोड़े बहुत शेयर खरीद-बेचकर मेरे पास 3 करोड़ रुपए हो गए थे। वी.पी सिंह थे ठाकुर, लेकिन व्यापारी आदमी थे। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए कई फैसले लिए। उनकी सरकार में टैक्स की दरें काफी कम हो गई थीं। मैंने 1989 में उनकी सरकार में पूरी पूंजी बाजार में लगा दी। अब मैं किसी को बोल भी नहीं सकता था कुछ।’
राकेश झुनझुनवाला आगे बताते हैं, ‘मेरी शादी हुई ही थी। मेरी पत्नी पैसे वाले परिवार से थी। उनके पास गाड़ी हुआ करती थी और एसी वाले कमरे में रहा करती थीं। हमारे पास न गाड़ी होती थी और एसी का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। मेरी पत्नी ने जीवन में मुझसे एक ही चीज मांगी थी कि हमारे घर में एसी कब लगेगा। उस दौरान बजट शाम के समय आया करता था। बाजार भी 6-9 बजे तक रहता था। 6 बजे मेरी नेटवर्थ 3 करोड़ थी और 9 बजे मेरी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए थी।’
पत्नी को दी खुशखबरी: वह कहते हैं, ‘मैं सब चीजों पर चर्चा करने के बाद रात को 2 बजे घर पहुंचा था। मैंने अपनी पत्नी रेखा को कहा कि अब हमारे घर में एसी आ गया। मैंने कभी कोई गलत काम नहीं किया। हमारे पिता जी कहते थे- इस मार्केट में कोई पत्नी के गहने बेचकर आता है तो कोई कुछ अन्य चीजें बेचकर आता है। इसलिए कभी भी कोई गलत काम नहीं करना। हिंदुस्तान में पैसा बनाना इतना आसान होता तो कोई भिखारी नहीं होता। कभी भी दूसरों की सलाह पर न शेयर खरीदने चाहिए और न ही बेचने चाहिए।
बता दें, हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उनकी और पीएम मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में इसको लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ‘सुहागरात में मेरी बीवी से क्या बात की थी..ये कोई बताने वाली बात है।’