International Kite Festival 2025: भारत बेहद खूबसूरत देश है। यहां आपको सबकुछ मिलेगा पर यहां कि सबसे खास चीज है यहां के त्योहार। मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है और गुजरात में इसे उत्तरायण फेस्टिवल भी कहते हैं। दरअसल, मकर संक्रांति के अवसर पर गुजरात के अलग-अलग शहरों में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का आगाज होता है। यहां लोग पतंग बाजी देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। एक बड़ी आबादी दूसरे देशों से भी यहां घूमने आती है और रंग-बिरंगे काइट फेस्टिवल को एंजॉय करने आती है। तो आइए जानते हैं इस बार इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2025 कब और कहां शुरू (places to visit in gujarat in january) हो रहा है।

इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2025 कब और कहां शुरू हो रहा है?

इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2025 इस साल गुजरात में 11 से 14 जनवरी तक है। इसके तरह गुजरात के कई शहरों में पतंग महोत्सव रखा जाता है। तो आपको करना ये है कि
-अहमदाबाद
-कच्छ
-सूरत
-सापूतारा
-राजकोट
-पोरबंदर
-गांधीधाम
-अमरेली
-खंभालीडा
-भावनगर पहुंचना है और फिर आप यहां घूमते हुए इन शहरों में पतंग उत्सव में शामिल हो सकते हैं।

अहमदाबाद शहर है खास

1989 से, अहमदाबाद शहर ने उत्तरायण के आधिकारिक उत्सव के हिस्से के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव की मेजबानी की है, जिसमें दुनिया भर से मास्टर पतंग निर्माता और उड़ाने वाले अपनी अनूठी कृतियों का प्रदर्शन करने और बेहद अनोखी पतंगों से लोगों को मंत्रमुग्ध करने के लिए आते हैं। यहां काफी अलग-अलग चीजें देखने को मिलती हैं जैसे कि लोग एक ही डोर पर 500 तक पतंगें उड़ाते हैं जो एक क्लासिक आकर्षण बन गया है।

आप पतंग फेस्टिवल को देखने और यहां भाग लेने के अलावा ये भी आप कई कल्च चीजों एंजॉय कर सकते हैं। आप यहां शॉपिंग कर सकते हैं और गुजरात में ही अलग-अलग जगहों पर जा सकते हैं।

गुजरात में घूमने की जगह-Top tourist places in gujarat

-अहमदाबाद में आप साबरमती आश्रम, कुतुबुद्दीन की मस्जिद और कंकरिया झील घूम सकते हैं।
-इसके अलावा आप गिर नेशनल पार्क घूमने जा सकते हैं।
-आप सोमनाथ मंदिर जो कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है, यहां घूम सकते हैं।
-आप द्वारका घूम सकते हैं। आप कच्छ का रण घूमकर सफेद रेगिस्तान का अनुभव ले सकते हैं।
-आप पोरबंदर, महात्मा गांधी का जन्मस्थान घूमकर आ सकते हैं।
-सापुतारा हिल स्टेशन घूम सकते हैं।
-जूनागढ़ में उपरकोट किला और गिरनार पर्वत देख सकते हैं।
-आप मोडेरा सूर्य मंदिर देख सकते हैं।

इस प्रकार से आप गुजरात के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को देखकर इस ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। इनमें शामिल हर स्थल का अपना एक अनोखा महत्व और आकर्षण है। आगे जानते हैं त्वचा की टैनिंग और मुंहासों को कम करने के लिए कि खास पाउडर का इस्तेमाल करें