International Day Of Families 2025 Hindi Wishes Quotes for Social Media (अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस शुभकामना संदेश): परिवार बिना जीवन की कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है। हर अच्छे-बुरे वक्त में परिवार आपके साथ खड़ा रहता है। इतना ही नहीं संघर्ष के दिनों में परिवार हर तरह से साथ निभाता है। गुजरते वक्त के साथ परिवार छोटे होते जा रहे हैं। स्टडी या जॉब की वजह से परिवार का एक सदस्य किसी शहर में है तो कोई दूसरे शहर में जीवन बीता रहा है। ऐसे में परिवार के महत्व को समझाने के उद्देश्य से हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। लोगों को परिवार से जोड़ने के लिए इस दिन की नींव पड़ी थी। आज इस खास दिन परिजनों को प्यारे और भावुक संदेश भेजकर उन्हें खुद से जोड़ सकते हैं।
1- बहुतों ने मेरा दिल तोड़ा
अच्छे हो या बुरा हर हालात में
मेरे परिवार ने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की शुभकामनाएं !
2- कुछ रिश्तों का कोई मोल नहीं होता
यूं तो जीवन में कई लोग मिलते हैं
पर परिवार की तरह कोई अनमोल नहीं होता।
Happy International Day Of Families 2025
3- परिवार से बड़ा नहीं है कोई धन
परिवार के बिना जीवन है अधूरा
आओ कभी न छोड़ें अपनों का साथ
सबका साथ मिले तो परिवार हो पूरा।
Happy International Day Of Families
4- जिस परिवार में माता पिता हंसते हैं
उस घर में सभी देव-भगवान बसते हैं !
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की शुभकामनाएं !
5- माता पिता होते हैं परिवार का आधार
आओ हम सब करें अपने परिवार को प्यार
कभी न हो दूरी हम सबमें
परिवार के लिए बन जाएं जिम्मेदार।
6- मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई परिवार की तरह अनमोल नहीं होता !
Happy International Day Of Families
7- प्रेम और दयालुता वह बंधन बनें जो
आपके परिवार को एक साथ बांधे रखे
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !
8- जिसके पास परिवार का साथ है
उसे भगवान की सौगात है
जब मुश्किलों में कोई काम ना आए
वो परिवार ही है जो साथ निभाए !
हैप्पी इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिली 2025!
International Day Of Families 2025 Hindi Quotes
9- परिवार साथ हो तो हर गम दूर होगा
अपनों का साथ मिलेगा तो दूर होंगी चिंताएं
आओ हम सब मिल कर फैमिली डे मनाएं
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !
10- प्यार करो पर शर्त बिना
तकरार करो पर घमंड बिना
11- ये रिश्तों का माया जाल है साहब
एक चूक से तो परिवार टूट जाते हैं
इसलिए परिवार का ख्याल रखा करो !
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !
12- बहुतों से मैंने मुहब्बत की और बहुतों ने मेरा दिल को तोड़ा,
अच्छे हो या बुरा हर हालात में मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !
13- मां-बाप होते हैं परिवार की जान
बच्चे होते हैं परिवार की शान !
Happy International Day Of Families
14- मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं !
Happy International Day Of Families
15- ना कोई राह आसान चाहिए
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए
एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से
परिवार के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए !
Happy International Day Of Families
16- रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है !
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !
International Day Of Families 2025 date
17- अगर ज़िन्दगी एक सफर है
तो परिवार उस सफर का सबसे
सुन्दर हमसफ़र है !
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !
18- लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर हम एक-दूसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !
19- अपनों का साथ मिलेगा तो दिन बन जाएगा यादगार
अपनों के साथ न रखें दूरियां, बढ़ाएं प्यार
आओ मिल कर बोलें अपनों से एक बार
तुम हो तो इस जीवन में है बहार।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !
International Day Of Families Instagram captions in Hindi
20- परिवार किसी के जीवन का सबसे मजबूत स्तंभ होता है,
इस स्तंभ को हमेशा प्यार और देखभाल के साथ संजोए।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की शुभकामनाएं !