Independence Day 2024 Special Tricolor Foods Recipe: 15 अगस्त पर अक्सर बच्चों को स्कूल में ट्राई कलर फूड्स बनाकर लाने को कहा जाता है। ऐसे में माता-पिता परेशान हो जाते हैं कि क्या बनाकर दें। ऐसी स्थिति में आप इन ट्रायकलर फूड्स आइडियाज को चेक कर सकते हैं जिन्हें बनाना बेहद आसान है और ये खाने में भी टेस्टी होते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ट्राई कलर फूड्स रेसिपी की लिस्ट।
15 अगस्त पर कलर फूड आइडियाज-tiranga recipe ideas
ट्राई कलर पुलाव रेसिपी-tricolour pulao recipe
आप मटर, आलू, बीन्स और गाजर से ये पुलाव बना सकते हैं। बीन्स जहां इसमें हरा रंग देगा, गाजर नारंगी और फिर आलू सफेद। तो आपको करना ये है कि पुलाव वाले चावल को धोकर रख लें। फिर कड़ाही में थोड़ा सा घी डालें और जीरा डालें। इसके बाद इसमें दालचीनी, लौंग और फिर छोटी इलायची डालें। सारी सब्जियां डालें और फिर चावल डालें। सबको भूनकर सीटी लगा लें।
ट्राईकलर बर्फी कैसे बनती है-tricolour barfi sweet recipe
ट्राईकलर बर्फी बनाने के लिए आपको करना ये है कि मावा को पैन में रखें और इसमें चीनी मिलाकर तीन भागों में बांट लें। फिर दो भागों में नारंगी और हरे कलर का फूड कलर मिलाएं। इसके बाद एक प्लेट लें और इसमें घी लगा दें। इसके बाद इसमें एक लेयर पहले ग्रील कलर की पसार दें। फिर इसपर सफेद वाली लेयर डालें और फिर हरे रंग की। इसके बाद इसे फ्रिज में सैटल होने डाल दें। अब बर्फी के पीस काट लें।
ट्रायकलर सैंडविच रेसिपी-tricolour sandwich recipe
ट्रायकलर सैंडविच बनाने के लिए आप इस रेसिपी को ट्राई करे सकते हैं जो कि बेहद आसान है। इसके लिए पहले तो आप गाजर और खीरे को कद्दूस कर लें। गाजर में टोमैटो सॉस मिलाएं तो खीरे में हरी चटनी मिलाएं। इसके बाद तीन ब्रेन लें। एक ब्रेड पर गाजर लगाएं, इसके ऊपर एक सिंगल ब्रेड लगाएं और फिर एक और ब्रेड पर खीरा भरकर तीनों को चिपका दें। इनके बीच में आप चीज स्लाइस भी लगा सकते हैं। अब कट कर दें और सर्व करें।
ट्रायकलर ढोकला रेसिपी-tricolour dhokla recipe
ट्रायकलर ढोकला रेसिी के लिए पहले बेसन का एक मिश्रण तैयार करें एक बड़े बाउल में बेसन, दही और पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें। इस मिश्रण को 3 बराबर भागों में बांट लें। रंगीन घोल बनाएं। पहले भाग में धनिया की प्यूरी मिलाकर हरा घोल तैयार करें। दूसरे भाग में गाजर की प्यूरी मिलाकर नारंगी घोल तैयार करें। तीसरे भाग को सादा रखें। इसके बाद आपको करना ये है कि ढोकला के बर्तन में थोड़ा सा तेल लगाएं और फिर एक लेयर धनिया की प्यूरी की रखें, फिर एक लेयर सादा और इसके बाद एक लेयर नारंगी वाली गाजर की रखें। इसके बाद नॉर्मल ढोकले की तरह बनाएं और काटकर इसमें सरसों और करी पत्ते का तड़का लगाएं।