Independence Day dress for woman Tricolor: भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मना रहा है। इस मौके पर स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी और निजी संस्थानों में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। लोग तिरंगे के रंगों में सज-धज कर इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में, अगर आप भीड़ में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो अपने लुक में देशभक्ति का ट्विस्ट जरूर जोड़ें।
इस दिन आप सफेद कुर्ता-पलाज़ो के साथ केसरिया और हरे रंग का दुपट्टा, तिरंगे प्रिंट की साड़ी या फिर इंडो-वेस्टर्न तिरंगा ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। वेस्टर्न टच पसंद करने वालों के लिए तिरंगे रंगों का टॉप या स्कर्ट भी बढ़िया ऑप्शन है। यहां हम आपके लिए कुछ खास ड्रेस डिजाइन लेकर भी आए हैं, जिसको आप ट्राई कर सकती हैं।