Independence Day 2023: आज यानी 15 अगस्त को पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इस दौरान हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने अपने दमदार भाषण के साथ-साथ अपने लिबास और पगड़ी से भी देशवासियों का दिल जीत लिया। इस बार पीएम मोदी ने राजस्थान के खास बांधनी डिजाइन की पगड़ी पहनी है। आईए जानते हैं इस खास पगड़ी के बारे में-

गौरतलब है कि साल 2014 से ही पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलग-अलग पगड़ियों मैं नजर आते रहे हैं। इसी कड़ी में इस बार भी हर कोई उनके नए लुक को देखने के लिए काफी उत्सुक था, अब आखिरकार लोगों की उत्सुकता खत्म हो गई है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके और अपने दूसरे कार्यकाल के आखरी संबोधन पर पीएम मोदी शर्ट कलर और कफ वाला सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पयजामा और काले रंग की वी नैक जैकेट के साथ रंग बिरंगी पगड़ी बांधे नजर आए। इस पगड़ी में लाल और पीले रंग के अलावा, हरा रंग और बैंगनी रंग भी है। साफे पर अलग-अलग आकार के गोल प्रिंटेड डिजाइन बनाए गए हैं, जिससे पगड़ी को और भी ज्यादा बाइव्रेंट लुक मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार, इस साफे को राजस्थान के किसी क्राफ्टमैन ने डिजाइन किया है। इससे अलग भी पिछले 10 सालों से पीएम मोदी हर साल स्वतंत्रता दिवस के लिए अपनी टर्बन किसी लोकल क्राफ्टमैन से ही बनवाते हैं, ताकि वो उनकी आर्ट और संस्कृति को देशभर में फैला सकें।

इसके अलावा बात अगर 2022 की करें, तो बीते साल मनाए गए स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) क्रीम रंग के साफे में नजर आए थे। साथ ही उनके इस साफे पर तिरंगे का प्रिंट भी बना हुआ था, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था। साल 2022 में पीएम मोदी की ‘तिरंगा पगड़ी’ केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की भावना का प्रदर्शन कर रही थी, जिसका उद्देश्य लोगों को अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करना है।