अगर आप भी ऑफिस की किच-किच और काम की थकान से चूर हो चुके हैं, तो ये महीना आपके लिए बेहद कमाल का रहने वाला है। बता दें कि अगस्त के इस सप्ताह में लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है। दरअसल, इस हफ्ते 12 और 13 तारीक को शनिवार और रविवार को दिन है, वहीं 15 अगस्त यानी मंगलवार के दिन स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की छुट्टी रहेगी। आपको केवल सोमवार यानी कि 14 अगस्त की एक छुट्टी एक्स्ट्रा लेनी पड़ेगी। ऐसा कर आप 4 दिनों की लंबी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

वहीं, अगर आप कम बजट में घूमने के लिए अच्छी जगह देख रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको दिल्ली के आसपास की 5 ऐसी जगह बता रहे हैं जहां आप बेदह कम बजट में खूब एंजॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

जीभी

अगर आप हरी-भरी हरियाली और ठंडी हवाओं के बीच घूमना पसंद करते हैं, तो जीभी का रुख कर सकते हैं। ये जगह दिल्ली से लगभग 9 घंटे की दूरी पर स्थित है। हिमाचल प्रदेश में बसा जीभी सालों से मिनी थाइलैंड की मिसाल बना हुआ है। जीभी की कुदरती खूबसूरती आपका मन मोह लेती है। स्थानीय लोगों में जीभी को कुली कंटडी और वीर की आर भी कहा जाता है।

जालोरी पास

उत्तरी हिमालय की चोटियों में बसा जालोरी पर्वत, कुल्लू और शिमला जिलों के बीच स्थित है। बता दें कि ये जगह इतनी खूबसूरत है कि यहां अब तक कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। इन्हीं में से एक मूवी है ‘ये जवानी है दीवानी’। ये वही जगह है जहां फिल्म में दीपिका और रणबीर ट्रैकिंग करते हुए गुजरते हैं।

अमृतसर

आप पंजाब में स्थित अमृतसर जा सकते हैं। यहां आप स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर, राम तीर्थ मंदिर, जलियांवाला बाग, पार्टीशन म्यूजियम, साड्डा पिंड आदि जैसी कई खूबसूरत और मन मोह लेने वाली जगहों का रुख कर सकते हैं।

ऋषिकेश

चार दिन की छुट्टियों के लिए ऋषिकेश भी बेस्ट रहने वाला है। यहां आप बेहद कम बजट में रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, जिप लाइनिंग जैसे कई एडवेंचर खेलों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां की गंगा आरती भी आपके मन को शांत कर अलग सुकून देगी।

लिंगमाला वॉटरफॉल

इन सब के अलावा महाराष्ट्र में महाबलेश्वर के पास लिंगमाला वॉटरफॉल एक बेहद फेमस और खूबसूरत झरना है। यहां करीब 600 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है। यहां आसमान में खूबसूरत इंद्रधनुष और आसपास हरियाली का मासौल आपकी हफ्ते भर की थकान को चुटकियों में मिटा देने के लिए काफी है। लिंगमाला वॉटरफॉल का मनमोहक नजारा आपको यकीनन ताजगी से भर देगा।