देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी इन दिनों में बेहद चर्चा में हैं। हाल में ही उनके घर के नीचे SUV गाड़ी में विस्फोटक बरामद हुए थे। बता दें कि 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के नीचे रात को 1 बजे के करीब स्कॉर्पियो और इनोवा खड़े थे। संदिग्ध गाड़ियों को देखने के बाद घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को आगाह किया था। अब जैश उल हिंद ने इसे रखने की जिम्मेदारी ली है।

देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के आनंद पीरामल से हुई है। जबकि बेटे आकाश अंबानी की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से हुई है। इनके दोनों समधी अमीरों के लिस्ट में टॉप पर हैं। फिर भी मुकेश अंबानी के दौलत के मामले मे उनके आस-पास भी नहीं हैं।

खबरों के मुताबिक ईशा अंबानी के ससुर और पीरामल ग्रुप के मुखिया अजय पीरामल की संपत्ति 3.6 बिलियन डॉलर है। वह भारतीय अमीरों की सूची में 50वें स्थान पर हैं। 1977 ई० में 22 साल की उम्र मे अजय पीरामल अपने पारिवारिक कपड़ा व्यवसाय से बिजनेस की दुनिया में कदम रखा था। फिर फार्मा के क्षेत्र में कार्य शुरू किया, रिपोर्ट्स के अनुसार आज उनकी कंपनी 30 देशों में कारोबार करती है।

आकाश अंबानी के ससुर रसेल मेहता रोजी ब्लू इंडिया कंपनी के एमडी हैं। वर्ल्ड की टॉप डायमंड ज्वेलरी कंपनी ‘रोजी ब्लू इंडिया’ डायमंड और ज्वेलरी को पॉलिश करने से जुड़ा काम करता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रसैल मेहता की नेटवर्थ 255 मिलियन डॉलर (करीब 1700 करोड़ रुपये) है। भारत में इसके 30 से ज्यादा स्टोर्स हैं। इस कंपनी की शुरुआत 1960 में रसेल के पिता अरुण मेहता और चाचा भानुचंद्र भंसाली ने इसकी शुरुआत की थी।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं मुकेश अंबानी: ब्लूमबर्ग रैंकिंग के अनुसार, मुकेश अंबानी की वर्तमान नेटवर्थ 76.5 बिलियन डॉलर यानी 5.63 लाख करोड़ रुपये है। पिछले 25 वर्षों के आंकड़ों को देखा जाए तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 3.78 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। ये आंकड़ा मार्च 2020 तक का है। फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक इंडिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हैं।

सिर्फ संपत्ति मे ही नहीं बल्कि दान देने मे भी वो अपने समधियों से बहुत आगे हैं। हारुन इंडिया के परोपकारियों की सूची मे जहां ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल ने 196 करोड़ रुपये डोनेट किये हैं। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने अजय पीरामल से करीब 250 करोड़ रुपये ज्यादा 458 करोड़ रुपये का दान ​किया है।