Immersion Rod Safety Tips: सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए बहुत सारे घरों में इमर्शन रॉड का इस्तेमाल किया जाता है। इमर्शन रॉड (Water Heating Rod) से मिनटों में पानी गर्म हो जाता है। यह किफायती दामों में बाजार में आसानी से मिल जाती है। लेकिन क्या आपको पता है इसका इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। कुछ गलतियां आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। अगर आप सही रॉड नहीं खरीदते हैं तो इससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है। इससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। जानिए पानी गर्म करते समय किन बातों का ध्यान रखें।

ब्रांड और गुणवत्ता का रखें ध्यान

सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए जब भी आप रॉड खरीदें तो उसकी ब्रांड और गुणवत्ता का ध्यान रखें। इनमें शॉर्ट सर्किट होने का खतरा कम रहता है।

पावर क्षमता के हिसाब से खरीदें

वॉटर हीटिंग रॉड को आप पावर क्षमता के हिसाब से खरीदें। इसमें आप 1000 से 2000 वॉट की ले सकते हैं। 4 लोगों के परिवार के लिए यह बेस्ट रहेगी।

ISI मार्क जरूर चेक करें

रॉड खरीदते समय ISI मार्क जरूर चेक करें। इसके साथ ही इस चीज का ध्यान रखें कि रॉड स्टेनलेस स्टील या कॉपर की होने चाहिए। ये ओवरहीटिंग से नहीं पिघलती है।