गर्मी के दिनों में स्लीवलेस ड्रेस ना सिर्फ गर्मी से राहत दिलाती है बल्कि लुक में भी निखार लाती है। स्लीवलेस ड्रेस तभी अच्छी लगती है जब आपके अंडर आर्म्स साफ और चमके हुए रहें। गर्मी में डार्क अंडरआर्म्स कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बनते है। डार्क अंडरआर्म्स होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे गर्मी में पसीने का अधिक आना,अंडरआर्म्स की सफाई का ध्यान नहीं रखना,अंडरआर्म्स में स्प्रे या परफ्यूम लगाना,हेयर रिमूव करने के लिए रेज़र का इस्तेमाल करना और पसीना ज्यादा आने की वजह से भी अंडरआर्म्स काले हो सकते हैं। कुछ लोग स्मोकिंग ज्यादा करते हैं जिसकी वजह से भी उनके अंडरआर्म्स काले हो जाते हैं। सिगरेट से निकले टॉक्सिन सेल्स के पिगमेंट को खत्म कर देते हैं जिससे स्किन काली पड़ जाती है।
आप भी अंडरआर्म्स की डार्कनेस से परेशान हैं तो सबसे पहले आप कुछ आदतों को बदलें। आप लूज कपड़े पहने,स्प्रे और परफ्यूम का इस्तेमाल करना बंद करें और बाल साफ करने के लिए रेज़र का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करें। रेज़र का स्किन पर इस्तेमाल स्किन को काला बना देता है।
अंडरआर्म्स की डार्कनेस दूर करने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की भरमार है लेकिन इनका सेवन स्किन पर कई बार साइड इफेक्ट भी कर सकता है। आप भी स्किन की डार्कनेस से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खो को अपनाकर डार्कनेस को रिमूव कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी होम रेमेडीज अंडरआर्म्स की डार्कनेस दूर करती हैं।
संतरा के छिलके,दूध और गुलाब जल का पेस्ट लगाएं:
अंडरआर्म्स की डार्कनेस दूर करने के लिए संतरा के छिलके,दूध और गुलाब जल का पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट को बनाने के लिए आप संतरे के छिलकों को सुखा लें और उसे मिक्सर में पीसकर उसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में एक बड़ा चम्मच दूध और एक चम्मच गुलाब जल को मिलाएं। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके उसका पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाएं और कुछ देर स्क्रब करें। इस पेस्ट को 15 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद ठंडे पानी से वॉश कर लें। कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करने से स्किन की डार्कनेस दूर होगी और स्किन की रंगत में निखार आएगा।
अरंडी का तेल से करें मसाज:
अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए आप अरंडी के तेल से मसाज करें। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अरंडी का तेल स्किन की गंदगी को रिमूव करता है और स्किन का कालापन कम करता है। इस ऑयल से रोजाना मसाज करने से स्किन की टैनिंग भी रिमूव होती है।
हल्दी से करें अंडरआर्म्स की डार्कनेस दूर:
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का इस्तेमाल स्किन पर टॉनिक की तरह असर करता है। इसका इस्तेमाल अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए बेहद उपयोगी है। हल्दी में करक्यूमिन नामक कंपाउंड मौजूद होता है जो स्किन की गंदगी दूर करता है और स्किन की रंगत में निखार लाता है। अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिलाएं और उसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बगलों पर 15 मिनट तक लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से वॉश कर लें फर्क आपको साफ दिखेगा।