अच्छी सेहत के लिए अक्सर डॉक्टर सलाह देते हैं कि फलों का सेवन करें। फलों में भी लाल सुर्ख अनार का सेवन अगर किया जाए तो सेहत को अनगिनत फायदे होते हैं। अनार का सेवन सिर्फ सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं है बल्कि ये स्किन पर भी टॉनिक का काम करता है। अनार में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमे मैग्नीशियम, पोटैशियम, फास्फोरस, सेलेनियम और जिंक मौजूद होता है जो अच्छी सेहत के लिए जरूरी है। एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर अनार का इस्तेमाल अगर स्किन पर किया जाए तो स्किन की कई समस्याओं का एक साथ उपचार किया जा सकता है। अनार के जूस का रोजाना सेवन करने से स्किन में चमक आती है और गालों पर सुर्खी दिखती है।
अनार का जूस एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कंट्रोल करता है। इस जूस का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन की झुर्रियां दूर होती है। स्किन की रंगत में निखार लाने के लिए आप अनार के जूस का इस्तेमाल टोनर के रूप में कर सकते हैं।
इस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन की कमिया दूर होती है। स्किन को एक्सफोलिएशन करने में ये फल जादुई असर करता है। बदलते मौसम में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए अनार का पैक इस्तेमाल कीजिए। आइए जानते हैं कि अनार का पैक कैसे इस्तेमाल करें और इससे स्किन को कौन-कौन से फायदे होते हैं।
अनार और एलोवेरा जेल का पैक लगाएं
अनार का इस्तेमाल आप बेहतरीन क्लींजर के रूप में भी कर सकते हैं। एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर अनार स्किन पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकता हैं। इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से पिंपल्स से छुटकारा मिलता है। स्किन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप अनार के जूस का इस्तेमाल एलोवेरा जेल के साथ करें। अनार के जूस को निकाल लें और उसमें एलोवेरा जेल को मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। इस पैक को चेहरे पर कुछ देर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। हफ्ते में दो-तीन बार एलोवेरा और अनार का पैक लगाएं आपको स्किन पर मौजूद पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा और स्किन की परेशानियां भी दूर होंगी।
दही के साथ करें अनार के जूस का इस्तेमाल
स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आप अनार के जूस के साथ दही का इस्तेमाल करें। एक छोटे बाउल में 5 चम्मच अनार का जूस लें और उसमें दो चम्मच दही मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। इस पैक का इस्तेमाल चेहरे से लेकर गर्दन तक करें। हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाने से स्किन की ड्राईनेस दूर होगी और स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत बनेगी।
चावल और अनार का स्क्रब लगाएं
अगर आप चेहरे की सफाई करना चाहते हैं तो अनार और चावल का स्क्रब लगाएं। सबसे पहले आप अनार के थोड़े से दानों को बारीक पीस लें। अब चावल को भी मिक्सर में डालकर बारीक पीस लें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें और उसे चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट से हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। ये नेचुरल स्क्रब चेहरे पर मौजूद सारी गंदगी को निकाल देगा। स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए ये पैक बेहद असरदार है। ये पैक चेहरे को साफ और बेदाग बनाता है।