खूबसूरत और काले बाल पर्सनालिटी में चार चांद लगाते हैं, लेकिन ऐसे बाल गॉड गिफ्ट होते हैं जो सभी को नहीं मिलते। काले, लम्बे और खूबसूरत बालों के लिए महिलाएं तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, साथ ही तरह-तरह के नुस्खें भी अपनाती हैं, तब भी मनचाहे बाल नहीं मिलते। गर्मी में बालों में पसीना ज्यादा आता है साथ ही बालों में बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी ज्यादा रहता है जिसकी वजह से बाल टूटने लगते हैं और बालों की ग्रोथ कम हो जाती है।

आप भी अपने बालों की कम होती हुई ग्रोथ से परेशान हैं तो बालों पर छाछ का इस्तेमाल कीजिए। छाछ का सेवन ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि बालों के लिए भी इसके बहुत फायदे हैं। छाछ में प्रोटीन, विटामिन ए और लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो बालों को मजबूत करता है। छाछ का बालों पर इस्तेमाल करने से बाल मजबूत होते हैं।

छाछ हेयर फॉल का उपचार करने के साथ ही बालों को डैंड्रफ से भी निजात दिलाती है। बालों को छाछ से वॉश करने पर बालों की डैंड्रफ दूर होती है। छाछ बालों में शाइन लाती है साथ ही बालों को खूबसूरत और स्ट्रॉन्ग भी बनाती है। लगातार बालों पर इसका इस्तेमाल करने से हेयर फॉल से निजात मिलती है। आइए जानते हैं कि बालों के लिए उपयोगी छाछ का बालों पर कैसे इस्तेमाल करें।

बालों को हेल्दी बनाने के लिए छाछ का इस्तेमाल: आपके बाल कमजोर हैं और जल्दी जल्दी टूटते हैं तो आप बालों पर छाछ का इस्तेमाल कीजिए। एक कटोरी में छाछ लीजिए और कॉटन की मदद से इसे बालों की जड़ों पर लगाएं और आधा घंटे तक लगा रहने दें। आधा घंटे बाद बालों को वॉश करें आपके बाल हेल्दी रहेंगे। हफ्ते में 2-3 बार छाछ का इस्तेमाल बालों पर करने से बाल हेल्दी और स्ट्रॉन्ग रहेंगे।

छाछ के साथ करें नींबू का इस्तेमाल: छाछ में लैक्टिक एसिड और विटामिन ए पाया जाता है जो कि बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बालों को पोषण देने के लिए छाछ के साथ नींबू का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है। छाछ के साथ नींबू का इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में छाछ लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधा घंटे तक लगा रहने दें। आधा घंटे बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लें आपको फर्क साफ दिखेगा।

छाछ का हेयर मास्क: छाछ का हेयर मास्क बनाने के लिए आप एक कटोरी में छाछ लें और उसमें 3-4 चम्मच जैतून का तेल और एक अंडा मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और बालों पर आधा घंटे के लिए लगाएं। आधा घंटे बाद बालों को वॉश कर लें आपको फायदा पहुंचेगा।