चेहरा हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी का आईना है। मर्द से लेकर औरत तक सभी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं। चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं घंटों पार्लर में जाकर कई तरह के कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट कराती हैं, कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। कई बार महिलाएं खूबसूरती के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी तक का भी सहारा लेती है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ चेहरे की खूबसूरती कम होती जाती है। चेहरे पर कई तरह के दाग-घब्बे, कील मुहांसे और झुर्रियां तक दिखाई देने लगती है। चेहरे की झुर्रियां आपको उम्र दराज जाहिर करती हैं। आप भी चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके 50 साल की उम्र में भी स्किन को जवान और रिंकल फ्री रखा जा सकता है।
हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसका सेवन हम लोग खाना बनाने में करते हैं। आप जानते हैं कि हल्दी का इस्तेमाल अगर स्किन पर किया जाए तो स्किन को जवान और खूबसूरत बनाया जा सकता है। स्किन की परेशानियों को दूर करने में हल्दी का इस्तेमाल बेहद उपयोगी है। हल्दी के साथ अगर चंदन पाउडर को मिक्स किया जाए तो सोने पे सुहागा है।
चंदन पाउडर स्किन की गहराई से सफाई करता है और स्किन की समस्याओं से निजात दिलाता है। चंदन पाउडर का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं। इसके एंटी एजिंग गुण चेहरे की स्किन को टाइट करते हैं और चेहरे की झुर्रियों को दूर करते हैं। चेहरे की स्किन में निखार लाने में चंदन का पैक बेहद असरदार साबित होता है। आइए जानते हैं कि चंदन और हल्दी का पैक स्किन के लिए कैसे उपयोगी है और इस पैक को कैसे तैयार और इस्तेमाल करें।
चंदन और हल्दी के पैक के फायदे
चंदन और हल्दी का पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने में बेहद असरदार साबित होता है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन की रंगत में सुधार होता है। चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियां दूर होती है। इसका इस्तेमाल स्किन की रंगत में भी निखार लाता है। नियामित रूप से इसका इस्तेमाल करने से स्किन का डार्क रंग साफ होता है। चेहरे के पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ये पैक असरदार साबित होता है।
एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर चंदन का पैक डेड सेल्स से छुटकारा दिलाता है और झुर्रियों को दूर करता है। ये पैक स्किन को मॉइश्चराइज करता है। जिन लोगों की स्किन बेहद ऑयली है वो इस पैक का इस्तेमाल करें स्किन से एक्सट्रा ऑयल कंट्रोल होगा और स्किन हेल्दी रहेगी।
चंदन और हल्दी का पैक कैसे तैयार करें
एक बाउल लें और उसमें दो चम्मच चंदन का पाउडर डालें। इस पाउडर में एक चुटकी हल्दी का पाउडर मिलाएं। पेस्ट को गिला करने के लिए आप इसमें गुलाब के अर्क का इस्तेमाल करें। गुलाब जल का इस्तेमाल करके इसे अच्छे से मिक्स कर लें और पैक तैयार कर लें। तैयार पैक को आप हफ्ते में एक से दो बार आधा घंटे के लिए लगाएं। 30 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर लें। इस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की झुर्रियां दूर होंगी,चेहरे की सफाई होगी और चेहरा खूबसूरत दिखेगा।