बालों का सफेद होना एक नेचुरल प्रोसेस है। 35 साल की उम्र के बाद एक दो बाल सफेद आने लगते हैं और धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाता है। 50 की उम्र तक पहुंचने पर सिर में सफेद बालों की अच्छी खासी ग्रोथ हो जाती है। लेकिन परेशानी उन लोगों के लिए है जिनके बाल 25-30 की उम्र में ही सफेद हो रहे हैं। कम उम्र में सफेद बाल आपको बुजुर्ग ज़ाहिर करते हैं। कई बार तो आपकी उम्र से बढ़े लोग ही आपको बड़ा बना देते हैं। ऐसी स्थिति में बालों को काला करना और बचे हुए बालों को सफेद होने से बचाना सबसे बड़ा काम होता है।

बालों को सफेद होने से बचाने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल आपके बालों को और भी ज्यादा सफेद कर सकता है। बालों को नैचुरल तरीके से काला बनाना चाहते हैं तो बालों पर देसी हर्ब्स का सेवन करें। कुछ देसी हर्ब्स का सेवन उसके तेल के रूप में करके आप अपने बचे हुए काले बालों को सफेद होने से बचा सकते हैं। कुछ हर्ब्स का इस्तेमाल करने से आपके बाल काले हो जाएंगे और बालों की कई समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।

आयुर्वेद में भृंगराज को सफेद बालों के लिए असरदार माना गया है। आयुर्वेद के मुताबिक ये तेल एक नेचुरल डाई है जिसे लगाने से बालों का रंग काला होने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं कि भृगराज का तेल कैसे बालों में लगाएं और बालों को काला करने के लिए इसकी डाई कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें।

घर में कैसे तैयार करें भृगराज तेल

इस तेल को बनाने के लिए आप तिल के तेल में एक मुट्ठी भृगराज की पत्तियां मिलाएं और उसे कुछ देर तक उबालें। जब तेल पक कर आधा रह जाए तो आप गैस की आंच बंद कर दें। इस तेल से बालों पर हल्के हाथों से मसाज करें और दो से तीन घंटे बाद बालों को वॉश कर लें। इस तेल से बालों के सफेद होने की परेशानी से निजात मिलेगी।

भृगराज तेल कैसे बालों पर लगाएं

बाल अगर लगातार सफेद होते जा रहे हैं तो आप हफ्ते में दो से तीन बार भृगराज तेल से बालों की मसाज करें। भृगराज तेल से मसाज करने से बालों की जड़े मजबूत होंगी और बाल काले दिखेंगे।

भृगराज की हेयर डाई कैसे तैयार करें

भृगराज तेल की डाई बनाने के लिए आप भृगराज की पत्तियों को सुखा लें और उन्हें बारीक पीस लें। इस पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट डाई की तरह बना लें। सफेद बालों को काला करने के लिए आपकी नेचुरल डाई तैयार है। इस डाई को बालों पर लगाने के लिए हाथों पर गलव्स लगाएं और फिर ब्रश की मदद से स्कैल्प से लेकर बालों तक पर इस डाई को लगाएं। एक से दो घंटे बाद बालों को पानी से वॉश कर लें। इस डाई की मदद से आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे और बचे हुए बालों के सफेद होने का भी डर नहीं रहेगा।