काले घने और खूबसूरत बाल हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी को उभारते हैं। खराब डाइट,तनाव,कई क्रॉनिक बीमारियां,केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल और कुछ जेनेटिक कारण हमारे बालों को ड्राई और कमजोर बना देता है। ये सभी कारण कम उम्र में ही बालों को सफेद करने में भी जिम्मेदार हैं। लगातार हेयर फॉल की परेशानी होना किसी के लिए भी परेशानी का सबब है। अगर गिरते बालों को लम्बे समय तक कंट्रोल नहीं किया जाए तो बालों में गंजापन भी आ सकता है।
बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के लिए केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बजाए नेचुरल होम रेमेडीज का सेवन करें। शिकाकाई सदियों से बालों की केयर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला हर्ब्स है, जो ना सिर्फ बालों को काला बनाता है, बल्कि बालों को जड़ों से मजबूत भी करता है। शिकाकाई हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है, साथ ही हेयर फॉल को भी रोकता है। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बाल मोटे और स्ट्रॉन्ग होते हैं। शिकाकाई का बालों पर इस्तेमाल करने से बालों में कंडीशनिंग आती है। ये बालों पर मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। ड्राई बालों को सॉफ्ट और चमकदार बनाता है।
हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर शिकाकाई स्कैल्प में कोलेजन को बढ़ाता है। इतने गुणों से भरपूर शिकाकाई का इस्तेमाल अगर कुछ चीजों के साथ किया जाए तो हेयर फॉल के साथ ही बालों की कई समस्याओं का भी उपचार किया जा सकता है।
शिकाकाई और दही का पैक लगाएं:
हेयर फॉल से परेशान हैं तो आप शिकाकाई के साथ दही मिलाकर उसका पैक लगाएं। दही और शिकाकाई का पैक बालों को जड़ों तक मजबूत बनाएंगा और बालों में निखार भी लाएगा। इस पेस्ट से स्कैल्प की मसाज करें और उसे बालों पर आधा घंटे तक लगा छोड़ दें। आधा घंटे के बाद इस पेस्ट को माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें।
शिकाकाई और शहद का पैक लगाएं हेयर फॉल होगा कंट्रोल:
बढ़ते हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए आप शिकाकाई पाउडर को पानी में डालें और उसे कुछ देर गैस पर पकाएं। कुछ देर बाद पानी को गैसे से उतार लें और उसे छान लें। इस पानी में 3-4 चम्मच शहद के मिलाएं और तैयार पेस्ट को स्प्रे की मदद से पूरे बालों में लगाएं और कुछ देर मसाज करें। इस पेस्ट को आधा घंटा स्कैल्प पर लगा रहने दें और फिर वॉश कर लें। शहद और शिकाकाई बालों पर टॉनिक की तरह असर करेगा। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बाल मजबूत और काले रहेंगे।
शिकाकाई और जैतून का तेल लगाएं:
हेयर फॉल से परेशान हैं तो शिकाकाई के साथ जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। औषधीय गुणों से भरपूर जैतून का तेल और शिकाकाई का इस्तेमाल बालों को जड़ों से मजबूत करेगा और बालों की परेशानी को भी दूर करेगा। इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प और बालों की समस्याएं दूर होंगी।