गर्मी का पारा पूरी तरह हाई है। गर्मी की तपिश इतनी ज्यादा है कि वो स्किन पर अपना असर छोड़ रही है। तेज धूप और बेहता पसीने का असर सिर्फ चेहरे पर ही नहीं दिख रहा बल्कि पैरों पर भी दिख रहा है। गर्मी में चप्पल पहनने से पैरों पर चप्पल का डिजाइन दिखने लगा है। ये डिजाइन कुछ और नहीं बल्कि टैनिंग है। गर्मी में हम जूतों से परहेज करते हैं और चप्पल पहनते हैं तो स्किन खुली रहती है और स्किन सीधे धूप के संपर्क में आती है। तेज धूप से स्किन का रंग झुलसने लगा है। गर्मी में धूल भरी आंधिया, मिट्टी और पसीने का असर हमारे पैरों को काला कर रहा है। पैरों का काल रंग देखने में बेहद खराब लगता है। गर्मी में पैरों की टैनिंग रिमूव करने के लिए रोज़ाना पार्लर जाकर महंगा ट्रीटमेंट करना थोड़ा भारी पड़ता है।
इस मौसम में पैरों का कालापन दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खो का इस्तेमाल करके इस टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं। पैरों पर दिखने वाली ये टैनिंग रिमूव करने के लिए टूटपेस्ट,बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। दांतों को सफेद करने वाला टूटपेस्ट पैरों पर दिखने वाले दाग-धब्बों को दूर करेगा और स्किन की रंगत में सुधार करेगा।
बेकिंग सोडा और नींबू स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करेगा। इसके इस्तेमाल से पैरों की स्किन का काला रंग हल्का हो जाएगा। ये दोनों इंग्रीडेंट पैरों पर टैनिंग की समस्या को दूर करते हैं। नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन पर हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या को दूर करने में मदद करता है। आइए जानते हैं कि पैरों की टैनिंग रिमूव करने के लिए इस पेस्ट को कैसे तैयार करें।
पैरों की टैनिंग रिमूव करने के लिए टूटपेस्ट,सोडा और नींबू का पैक
पैरों की टैनिंग रिमूव करने के लिए आप घर में ही आसानी से टूटपेस्ट,सोडा और नींबू का पैक तैयार कर सकती हैं। सबसे पहले एक कटोरी में टूटपेस्ट लें। इस पेस्ट में एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा नींबू का रस मिलाएं। इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और ब्रश की मदद से इसे पूरे पैरों पर लगाएं।
अब नींबू के छिलके से पैरों को कुछ देर स्क्रब करें। कुछ देर तक इस पेस्ट को पैरों पर लगा रहने दें और फिर पैरों को पानी से वॉश कर लें। पैरों को वॉश करने के बाद टॉवल से पैरों को सुखा लें। हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाने से पूरी तरह से टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है। ये पैक पैरों की गंदगी और मेल को काटेगा और आपके पैर निखरे-निखरे और साफ नजर आएंगे।