कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या बेहद कॉमन हो गई है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। मसलन- अनुवांशिक, अनियंत्रित खानपान, प्रदूषण और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स। बालों का सफेद होना आमतौर पर तब होता है जब हेयर फॉलिकल्स, मेलेनिन हार्मोन का उत्पादन करना बंद कर देते हैं।
क्या सफेद बाल दोबारा काले हो सकते हैं? (Can hair graying be reversed?)
अक्सर यह सवाल भी उठता है कि अगर एक बार बाल सफेद हो जाएं तो क्या दोबारा काले हो सकते हैं? डॉक्टर्स कहते हैं कि यदि बाल सफेद होने की वजह आनुवंशिक है, तो बाल दोबारा काले नहीं हो सकते हैं। क्योंकि एक बार बालों के रोम छिद्र के अंदर पिगमेंट सेल्स खत्म हो जाएं तो उन्हें वापस लाने का कोई उपाय नहीं है।
लेकिन किसी मेडिकल प्रॉब्लम की वजह से बाल सफेद हुए हों तो दोबारा काले हो सकते हैं। medicinenet.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि, यदि आपके बाल किसी स्वास्थ्य समस्या की वजह से सफेद हुए हैं तो उनमें पिगमेंट वापस लाया जा सकता है।
ये उपाय है कारगर: आपने अक्सर सुना होगा कि बालों में नियमित तेल लगाने से बाल सफेद नहीं होते हैं। नारियल का तेल बेहद असरदार बताया जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक,स नारियल तेल के साथ करी पत्ता का इस्तेमाल करके सफेद बालों को बढ़ने से रोका जा सकता है।
नारियल तेल और करी पत्ता के गुण:
औषधीय गुणों से भरपूर करी पत्ता के बालों को बेहद फायदे हैं। ये बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और हेयर फॉल से निजात दिलाता है। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बाल शाइन करते हैं और डैंड्रफ का भी उपचार करते हैं। बालों को काला करने में करी पत्ता बेहद असरदार साबित होता है। हेल्दी स्ट्रॉन्ग बालों के लिए करी पत्ता का इस्तेमाल नारियल तेल के साथ करें।
नारियल तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। फैटी एसिड, एंटिफंगल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर नारियल तेल बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है।
करी पत्ता और नारियल तेल का कैसे इस्तेमाल करें:
सामग्री :
एक कप करी पत्ता
एक कप नारियल का तेल
कैसे करें करी पत्ता और नारियल का तेल इस्तेमाल :
एक पैन में एक कप नारियल का तेल और एक कप करी पत्ता को मिलाएं। दोनों चीजों को तब तक पका लें जब तक काला न हो जाएं। ठंडा कर छान लें और हफ्ते में दो से तीन बार बालों पर रात में लगाएं।
