ड्राई हेयर बेहद कमजोर होते हैं और देखने में बेहद खराब लगते हैं। इन बालों में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिसकी वजह से ये कमजोर होकर जल्दी-जल्दी टूटने लगते हैं। ज्यादातर महिलाएं और पुरुष ड्राई हेयर से परेशान रहते हैं। ऐसे बालों को कंट्रोल करने के लिए तरह-तरह के कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं हेयर स्पा कराते हैं। बालों पर शैंपू के बाद कंडीशनर नहीं लगाएं तो बाल हवा में उड़े-उड़े और फ्रीजी दिखते हैं।

अगर आप भी ड्राई फ्रीजी और कमजोर हेयर से परेशान हैं तो आप अपने बालों की देखभाल घरेलू नुस्खों से करें। घरेलू नुस्खो का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को नैचुरल तरीके से हेल्दी बना सकते हैं। बालों को नेचुरल तरीके से स्ट्रॉन्ग और स्मूथ बनाने के लिए दूध के साथ कुछ हर्ब्स का इस्तेमाल किया जाए तो बालों की ज्यादातर परेशानियां दूर होती है और बाल शाइनी दिखते हैं। दूध बालों को पोषण देता है और बालों की ड्राईनेस को दूर करता है। आइए जानते हैं कि बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए दूध का हेयर मास्क कैसे बनाएं।

दूध और शहद का पैक लगाएं बालों की ड्राईनेस दूर होगी

बालों पर दूध और शहद का पैक लगाने से बालों की ड्राईनेस दूर होती है। एक कप दूध के साथ एक चम्मच शहद को मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स कर लें। दूध लिक्विड है इसलिए ये मास्क बिना स्प्रे बोतल के इस्तेमाल नहीं हो सकता। इस हेयर मास्क को आप स्प्रे बोतल में डाले और बालों पर लगाएं। 20 मिनट बाद बालों में शैम्पू कर लें आपको ड्राई हेयर से राहत मिलेगी और बाल स्मूथ और शाइनी भी रहेंगे।

अंडे और दूध का हेयर मास्क

अंडा पोषक तत्वों का पावर हाउस है जिसमें प्रोटीन और बी विटामिन (1) भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्व बालों की ड्राईनेस को दूर करेंगे और बालों को स्मूथ और सिल्की बनाते हैं। एक बाउल में एक अंडा तोड़कर डालें और फेंट लें। इसमें 1 कप कच्चा दूध,2 बड़े चम्मच नींबू का रस और 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से 20 मिनट तक लगाएं और फिर बालों को वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार इस हेयर मास्क को लगाने से बालों की ड्राईनेस दूर होगी और बाल हेल्दी रहेंगे।

दूध के साथ एलोवेरा का करें इस्तेमाल

दूध के साथ एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बालों की ड्राईनेस दूर होती है और बाल हेल्दी रहते हैं। औषधीय गुणों से भरपूर दूध और एलोवेरा बालों को पोषण देता है और बालों को हेल्दी रखता है। एलोवेरा जेल में विटामिन ए और विटामिन ई भरपूर मौजूद होता है जो बालों को पोषण देता है।