गर्मी में बालों के ड्राई होने का खतरा अधिक रहता है। तेज धूप,धूल मिट्टी और गर्म हवाएं हमारे बालों से सारा मॉइश्चर छीन लेती हैं। ऐसे में बाल ड्राई और फ्रिजी दिखने लगते हैं। गर्मी में बालों की ड्राईनेस के लिए डिहाइड्रेशन भी जिम्मेदार है जिसके कारण बाल अतिरिक्त नमी को अवशोषित कर लेते हैं। कर्ली हेयर में तो ड्राईनेस बढ़ने का खतरा और अधिक रहता है। ड्राई हेयर कमजोर होने लगते हैं और कंघी करते हुए टूटने लगते हैं।

ड्राई बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए अक्सर हम लोग कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कैमिकल बेस्ड कंडीशनर का इस्तेमाल कई बार बालों पर साइड इफेक्ट भी कर देता है। केमिकल बेस कंडीशनर का बालों पर सिर्फ कुछ घंटों तक ही असर रहता है। बालों में पानी लगते ही बाल दोबारा से ड्राई और फ्रिजी दिखने लगते हैं। बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए नेचुरल कंडीशनर का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। नेचुरल कंडीशनर बालों को डीप मॉइश्चराइज करता है और बालों के टेक्सचर में सुधार करता है।

नेचुरल कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बाल लम्बे समय तक हाइड्रेट रहते हैं और बाल सॉफ्ट दिखते है। नेचुरल कंडीशनर बालों पर एक मास्क की तरह असर करता है। ये बालों को सॉफ्ट बनाने के साथ मैनेजिएबल भी बनाता है। नेचुरल कंडीशनर का मुख्य काम सीबम को बनाए रखना है,जो हेयर वॉश के बाद बाल में नहीं रहता। आइए जानते हैं कि ड्राई हेयर की केयर के लिए कौन-कौन से नेचुरल कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंडा का हेयर मास्क:

अंडा एक बढ़िया कंडीशनिंग एजेंट है और प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है जिसका इस्तेमाल बालों पर करने से बालों को पोषण मिलता है। अंडे में सिरका मिलाकर अगर बालो पर लगाया जाए तो बाल मॉइश्चराइज रहते हैं और बालों में चमक आती है। अंडे में विटामिन ए, विटामिन ई, बायोटिन और फोलेट होता है जो बालों को मजबूती देता हैं। अंडे के साथ सिरका भी बालों को पोषण और मजबूती देता है।

अंडे का मास्क कैसे तैयार करें:

अंडे का मास्क तैयार करने के लिए बालों की लेंथ के मुताबिक 2-3 अंडे लें उसमें एक चम्मच सिरका मिलाएं। इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं साथ ही उसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद भी मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और बालों पर 15 मिनट तक लगाएं। 15 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें बाल नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइज रहेंगे।

केले और शहद का हेयर मास्क लगाएं:

फ्रिजी और ड्राई हेयर की केयर करने के लिए बालों पर केले और शहद का मास्क लगाएं। केला फ्रिजी बालों से निजात दिलाएगा और इसमें मौजूद शहद बालों को मॉइश्चराइज करेगा।

कैसे करें केले और शहद का मास्क तैयार:

एक केला लें और इसे अच्छी तरह से मैश कर लें। अब केले में 3 चम्मच शहद, तीन चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों पर आधा घंटे तक लगाएं।