सर्दी में ड्राई स्किन सबसे ज्यादा परेशान करती है। सर्द मौसम में ठंडी हवाएं स्किन का सारा मॉइश्चर छीन लेती हैं इसलिए इस मौसम में स्किन की केयर करना बेहद जरूरी होता है। स्किन की केयर के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल काफी नहीं है बल्कि आपको कुछ असरदार घरेलू उपायों को भी अपनाना जरूरी है। सर्दी में स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए मलाई का इस्तेमाल बेहद असरदार है। मलाई का इस्तेमाल चेहरे पर करने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम किया जा सकता है।

दूध के ऊपर बनी मोटी क्रीम जिसे हम मलाई कहते हैं यह स्किन पर एक नेचुरल मॉइश्चराइज की तरह काम करती है। मलाई का इस्तेमाल कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में भी किया जाता है। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है, रंगत में निखार आता है, साथ ही स्किन की कई समस्याओं का उपचार भी होता है। आइए जानते हैं कि मलाई का इस्तेमाल करने से स्किन को कौन-कौन से फायदे होते हैं।

चेहरे पर ग्लो लाती है मलाई: मलाई के चेहरे पर इस्तेमाल करने से स्किन में ग्लो आता है। सुबह शाम दो बार मलाई से स्किन की मसाज करने से स्किन चमकदार, मुलायम और चिकनी बन जाती है। मलाई की मसाज करने से डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं और स्किन जवान और खूबसूरत दिखती है।

स्किन की सफाई करती है: स्किन को नेचुरल तरीके से साफ करना चाहते हैं तो मलाई का इस्तेमाल करें। मलाई स्किन पोर्स को गहराई से साफ करती है। स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन पर जमा मेल और गंदगी साफ हो जाती है और स्किन दमकी-दमकी नजर आती है।

स्क्रब के तौर करें मलाई का इस्तेमाल: मलाई का इस्तेमाल स्क्रब के तौर पर भी किया जा सकता है। मलाई में ओटमील के बारीक दाने मिलाकर उससे चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें। ओटमील और मलाई आपके चेहरे के लिए बेहतरीन स्क्रबर है जो चेहरे की गंदगी को साफ करेगा, साथ ही स्किन में ग्लो भी लाएगा।

टैनिंग को दूर करती है: स्किन से टैनिंग रिमूव करना चाहते हैं तो चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करें। मलाई स्किन को पोषण देती है, साथ ही टैनिंग से भी निजात दिलाती है। टैनिंग रिमूव करने के लिए मलाई में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे अपनी स्किन पर 15 मिनट तक लगाएं और ठंडे पानी से वॉश कर लें।