Vaishno Devi Yatra: मैया की उपासना का विशेष समय चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025 Date) इस बार 30 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। भक्त मातारानी के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की भक्ति करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाते हैं। नवरात्रि के नौ दिन मातारानी के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। अगर आप भी इस बार वैष्णो देवी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यहां बताए टिप्स जरूर फॉलो करें। इससे आपकी यात्रा सुगम बनेगी।
पहले से करा लें बुकिंग
नवरात्र में पीक सीजन होने के चलते वैष्णो देवी पहुंचने के लिए पहले से ही ट्रेन और कमरों की बुकिंग कर लें। क्योंकि इस दौरान यहां ज्यादा भीड़ आने के चलते कमरा मिलने में दिक्कत हो सकती है। इसके साथ ही यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना न भूलें।
गर्म कपड़ों के बिना न जाएं
भले ही मौसम बदल गया है। गर्मियों ने दस्तक दे दी है, लेकिन मातारानी के धाम में आपको मौसम सर्द मिलेगा। इसलिए वैष्णो देवी जाने के लिए अपने साथ गर्म कपड़े जरूर रखें।
यात्रा के लिए ये सामान जरूर रखें साथ
मातारानी के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो कुछ सामान अपने साथ जरूर रखें। धाम तक पहुंचने के लिए आपको कई किलोमीटर चढ़ाई करनी पड़ेगी। रात के समय अंधेरा दूर करने के लिए टॉर्च जरूर लेकर जाएं।
पैदल चलने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
मातारानी के दरबार पहुंचने के लिए कुछ लोग नंगे पैर यात्रा करते हैं तो वहीं कुछ लोग मोजे या फुटवियर पहनते हैं। अगर आप फुटवियर पहनकर यात्रा करने का सोच रहे हैं तो अपने साथ आरामदायक फुटवियर जरूर लेकर जाएं। इससे आपको पैदल चलने में सहूलियत होगी।