चैत्र दुर्गा अष्टमी को अगर आप खास बनाना चाहती हैं तो आपको इस दिन खुद को कुछ खास तरीके से तैयार करना चाहिए। इस दिन आप खुद को अलग और बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार कर सकती हैं, जैसे कि एक बोंग ब्यूटी। तो, आप सोच क्या रही हैं इस दुर्गा अष्टमी आप बंगाली साड़ी पहन सकती हैं और बेहद खास और अलग नजर आ सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि आपको तो बंगाली साड़ी पहनने नहीं आती तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि फेमस साड़ी ड्रेपर डॉली जैन (dolly jain saree draping) से आप ये गुण सीख सकती हैं जो उन्होंने अपने इंस्टा पेट पर शेयर किया है। तो, आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। तो, जानते हैं बंगाली स्टाइल में साड़ी कैसे पहनते हैं।

बंगाली साड़ी कैसे पहनते हैं

साड़ी ड्रेपर डॉली जैन (Dolly Jain) बताती हैं कि बंगाली साड़ी पहनना (how to wear bengali saree for durga puja) बहुत मुश्किल नहीं है। बस आपको कुछ बातों का ख्याल रखना है। जैसे कि कुछ प्वाइंट्स है जिसे ड्रेपर डॉली जैन बताए हैं और आपको स्टेप वाइज स्टेप इन बातों का ध्यान रखना है।

जैसे कि पहले आपको साड़ी को एक बार सर्कल होकर बांध लेना है। अब आपको करना ये है कि साड़ी को अपनी नाभि से आगे जाकर वापिस फॉल्ड बनाते हुए पीछे की ओर टग करना है। नॉर्मल साड़ी की तरह आगे लेकर गोलाकर तरीके से नहीं बांधना है। फिर आपके पास आधी साड़ी और बच जाएगी जिससे आपको पल्ला बनाना है और उसी पल्ले को आगे से लाकर पीछे की ओर चाभी की गांठ लगाकर फेंक देना है। पर इसे एक स्टाइल देने के लिए अपनी साड़ी में प्लेट्स बनाएं और पीछे से इसे टग करें। अब बची हुई साड़ी के पल्ले को दुप्पटे जैसा एक स्टाइल में फोल्ड करें और इसे चाबी का गुच्छा लगाकर दूसरी साइड डाल लें।

इस दौरान ध्यान रखें कि साड़ी हर तरह से क्लीन नजर आए यानी कि ये ऐसा बंधा हुआ लगे जैसे ये कहीं से ज्यादा निकला हुआ न हो। साथ ही डॉली जैन ने इस तरह से बंगाली साड़ी के साथ ब्लॉज का भी एक डिजाइन सजेस्ट किया है किया जिसके बांह में पफ बना होता है।

इसके अलावा आप इस मौके पर आप खुद को एक बड़ी लाल बिंदी और संखा पोला चूड़ियों के साथ तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा आप बालों में फूलों का एक बन बना सकती हैं जो कि इस लुक को कंप्लीट कर देगा। तो, इस चैत्र दुर्गा अष्टमी पर आप कुछ अलग और खास नजर आएं ताकि देखना वाला भी आपसे बोले कि ऐसी बोंग ब्यूटी पहले कभी हमने नहीं देखी। तो, अगर आपने आजतक ये स्टाइल कभी ट्राई नहीं किया है तो इस बार जरूर ट्राई करके देखें।