How To Wash & Sterilize Baby Feeding Bottle: छोटे बच्चों की दूध की बोतल को साफ रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इनकी इम्यूनिटी बड़े लोगों के मुकाबले बेहद कमजोर होती है। ऐसे में अगर स्वच्छता का ख्याल न रखा जाए तो इनके बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। बच्चों की दूध की बोतल अगर साफ न की जाए तो संक्रमण भी हो सकता है। ऐसे में बच्चों को बैक्टीरिया से बचाने के लिए बोतल को सही तरीके से धोना और स्टरलाइज करना चाहिए। आइए जानें बच्चों की बोतल को धोना का सही तरीका।

बच्चे के दूध की बोतल कैसे साफ करें? (baccho ki doodh ki bottle kaise saaf kare)

सबसे पहले पानी से धोएं

जब भी बच्चा बोतल से दूध पिए उसके तुरंत बाद उसे पानी से धोने की आदत डालें। ऐसा करने दूध न तो बोतल में जमेगा और न ही बैक्टीरिया पनपेंगे। बच्चे की बोतल को साफ करने के लिए सबसे पहले उसे गर्म पानी से धोएं।

बोतल और रबर की निप्पल ऐसे करें साफ

बोतल को साफ करने के लिए बेबी लिक्विड क्लींजर का इस्तेमाल करें। इसे खरीदते समय सुनिश्चित करें कि वह BPA (बिस्फेनॉल ए) फ्री हो। बोतल और रबर की निप्पल की सफाई के लिए ब्रश रखें। ब्रश की मदद से क्लींजर लगाएं। बोतल के नीचे और किनारों को अच्छे से साफ करें। रबर की निप्पल को भी ब्रश से साफ करें। इन जगहों पर बैक्टीरिया जमा होने का खतरा होता है, ऐसे में यहां की सफाई जरूरी है। बोतल के सभी पार्ट्स को अलग-अलग करके धोएं।

लास्ट में बॉयल करें बोतल

बोतल को पानी से धो लें। सबसे लास्ट में बोतल के सभी पार्ट्स को गर्म पानी में थोड़ी देर उबालें। ऐसा करने से उसके सारे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे।