How to Warm up Room without Heater in Winter: सर्दी की शुरुआत होती है लोग अपने घर पर अधिक समय गुजारने लगते हैं। ऐसे में सर्दी में हुई भीषण ठंड के कारण घर को गर्म बनाए रखना काफी चुनौती भरा होता है। कई लोग इसके लिए अपने घर पर हीटर या फिर ब्लोअर का उपयोग करते हैं।

घर में सर्दी में गर्म कैसे रखें?

ब्लोअर और हीटर का उपयोग न सिर्फ जेब पर असर डालता है, बल्कि इसका असर सेहत पर भी बुरा होता है। अगर आप भी सर्दी से बचने के लिए अपने घर में ब्लोअर और हीटर लगाते हैं तो हम आपको कुछ ईजी टिप्स बताने वाले हैं, जिसका उपयोग कर आसानी से घर को गर्म किया जा सकता है।

सर्दी के मौसम में घर को गर्म करने के लिए क्या करें?

बोरे और कार्पेट का करें उपयोग

सर्दी के मौसम में ठंड के कारण कमरे का फर्श काफी ठंडा हो जाता है। ठंडे फर्श पर नंगे पांव चलने से तबियत खराब होने का भी डर बना रहता है। ऐसे में फर्श को गर्म रखने के लिए आप नीचे  बोरे और कार्पेट बिछा सकते हैं। इसका उपयोग करने से कमरा भी गर्म बना रहता है।

कमरे में करें वार्म लाइट का उपयोग

सर्दी के मौसम में आप अपने कमरे में वार्म लाइट लगा सकते हैं। ये लाइटें अच्छी रोशनी भी देती हैं, जिससे आपको दूसरा बल्ब भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह कमरे के तापमान को बढ़ाते हैं, जिससे कमरा गर्म होता है। धर को गर्म करने के लिए आप कैंडल्स का भी प्रयोग कर सकते हैं।

दरवाजों और खिड़कियों को हमेशा रखें बंद

सर्दी के मौसम में चारो तरफ ठंड हवाएं चलती रहती हैं। ऐसे में दरवाजों और खिड़कियों के खुलने के कारण ठंड हवाएं घर के अंदर प्रवेश कर जाती हैं, जिससे घर का वातावरण अचानक से ठंडा हो जाता है। ऐसे में इससे बचने के लिए दरवाजों और खिड़कियों को हमेशा के लिए बंद रखना चाहिए।