Sawan 2024: देवघर, शिवभक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां महादेव, बाबा बैद्यनाथ के रूप में माता पार्वती के साथ विराजित हैं। यहां के बारे में दो रोचक कहानियां हैं। सबसे पहली कहानी ये है कि यहां माता सती का हृदय आकर गिरा था और इसी पर विराजमान हैं बाबा बैद्यनाथ की शिवलिंग। इस जगह को शिव-शक्ति का मिलन स्थल माना जाता है। दूसरी कहानी ये है कि रावण महादेव को लेकर जा रहा था और उसे रास्ते में पेशाब लगी तो उसने शिवलिंग को इस स्थान पर रख दिया और जब वो लौटा तो शिवलिंग उससे उठ ही नहीं पाया और बाबा यहीं रह गए। इसके अलावा भी यहां मंदिर पर लगे पंचसूल को लेकर भी कई कहानियां हैं। तो इस सावन अगर आप इन तमाम कहानियों का हिस्सा बनते हुए बाबा के दर्शन करना चाहते हैं तो जानें दिल्ली से यहां कैसे पहुंचे? साथ ही जानेंगे बाकी अन्य डिटेल्स भी विस्तार से।
दिल्ली से देवघर कैसे जाएं-How to visit Deoghar from delhi
दिल्ली से देवघर आप दो तरीके से जा सकते हैं। पहला फ्लाइट से जिसमें कि आपको 3 घंटे लग सकते हैं। इसके लिए आपको दिल्ली से देवघर (डीजीएच) के लिए फ्लाइट लेनी है। इसमें आपको 5 हजार तक की एक टिकट मिल जाएगी। दूसरा, तरीका है आप ट्रेन से जाएं जिसमें आपको 17 से 18 घंटे लग सकते हैं। यहां आप जेसीडीह जंक्शन और देवघर रेलवे स्टेशन तक के लिए ट्रेन ले सकते हैं। यहां से मंदिन बहुत दूर नहीं है।
बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में दर्शन करने का समय-Baidyanath timings
आपको बता दें कि ये मंदिर सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक खुलता है। दोपहर में ये बंद हो जाता है और शाम को 6 बजे से दर्शन के लिए फिर खुल जाता है। इस दौरान यहां षोडशोपचार पूजा और श्रृंगार पूजा होती है। देरी हो रही हो तो मंदिर में जाने के लिए वीआई पास की बुंकिग होती है जिसका रेट ढाई सौ तक रहता है।
बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में रहने और खाने की व्यवस्था-Arrangements for Baidyanath Jyotirlinga
बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में रहने के लिए आपको कई सारे धर्मशाला मिल जाएंगे जहां आप फ्री में रह सकते हैं। इसके अलावा कुछ में आपक 100-200 रुपए देकर रह सकते हैं। इसके अलावा आप एसी, नॉन एसी और अच्छे होट और लॉज भी यहां आकर बुक कर सकते हैं और अपने बजट अनुसार यहां ठहर सकते हैं। खाना भी यहां सस्ता है। आस पास आपको कई होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे। इसके अलावा सरकार की ओर से हर जगह शिविर रहती है जो फलहारी बम को फल ड्राइफ्रूंटस और पानी मुहैया कराती है।
देवघर में घूमने की अन्य जगहें-Deoghar places to visit in hindi
बैद्यनाथ धाम के आसपास कई पर्यटन स्थल हैं। जैसे कि बैजू मंदिर, मां शीतला मंदिर, नंदन पहाड़, नवलखा मंदिर, तिरकुट पर्वत, डोलमंच, कुंडेश्वरी, नौलखा मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर घूम सकते हैं।