Tulsi for skin pigmentation: तुलसी की पत्तियों में हमेशा से स्किन की हीलिंग का दम रहा है। दरअसल, ये पत्तियां एंटीबैक्टीरिय गुणों से भरपूर होती हैं जो चेहरे में बैक्टीरियल इंफेक्शन को कम करने और फिर स्किन पोर्स को साफ करने में मददगार है। इसके अलावा इन पत्तियों की खास बात ये है कि इनका रस त्वचा के लिए काफी कारगर तरीके से काम करता है और चेहरे की बनावट को बेहतर बनाता है। लेकिन, झाइयों के लिए ये कैसे काम करता है, आइए जानते हैं पहले इस्तेमाल का तरीका और फिर फायदे।
चेहरे के लिए कैसे इस्तेमाल करें तुलसी की पत्तियां-How to use tulsi leaf for skin
चेहरे के लिए आप तुलसी की पत्तियों का व्यापक तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि
-पहले तो 6 से 7 तुलसी की पत्तियां लें और इसे धो लें।
-इसके बाद तुलसी की इन पत्तियों को कूट लें।
-इसमें थोड़ा हल्दी और नींबू का रस मिलाएं।
-हल्का सा दही और फिर एलोवेरा का पेस्ट मिलाएं।
-इसे अपनी झाइयों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है तुलसी की पत्तियां-tulsi leaf benefits for skin
पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार
त्वचा के लिए तुलसी की पत्तियां काफी व्यापक ढंग से काम करती हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करते हैं और फिर पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं। ये त्वचा को अंदर से ऑक्सीडाइज करते हैं और फिर दाग-धब्बों में कमी लाते हैं। इस प्रकार से ये झाइयों के लिए असरदार हैं।
एक्ने और दाग-धब्बों को कम करने में मददगार
तुलसी की पत्तियां एक्ने और दाग-धब्बों को कम करने में कारगर तरीके से मददगार हैं। ये पहने तो एक्ने को रोकते हैं और फिर त्वचा में जमी गंदगी को साफ करते हैं। इसके अलावा ये स्किन पोर्स को खोल देता है और फिर चेहरे को डिटॉक्स करता है जिससे त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है। तो अपने घर में लगे तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करें और उससे फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं और ये तमाम फायदे पाएं।