Rosemary leaves for hair fall: झड़ते बालों की समस्या से आजकल बहुत से लोग परेशान हैं। गर्मियों में ये समस्या और तेजी से बढ़ जाती है। इसकी वजह से होता ये है कि स्कैल्प पर पसीने की वजह से पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और फिर बाल जड़ों से कमजोर होने लगते हैं। साथ ही इस मौसम में स्कैल्प पर पसीने की वजह से हमेशा नमी बनी रहती है जिससे डैंड्रफ की समस्या होती है और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। ऐसे में रोममेरी यानी गुलमेंहदी का आप इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बालों की इन समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। तो, आइए जानते हैं झड़ते बालों के लिए कैसे इस्तेमाल करें गुलमेंहदी और जानेंगे बालों के लिए इसके फायदे।

झड़ते बालों के लिए गुलमेंहदी का इस्तेमाल कैसे करें-Rosemary leaves for hair fall

-थोड़ा सा नारियल तेल लें और डबल बॉयलर में हल्का गर्म करें।
-एक बार जब तेल गर्म हो जाए, तो इसमें गुलमेंहदी की पत्तियों को डाल लें।
-आंच से उतार लें और इसमें थोड़ा लैवेंडर ऑयल मिलाएं।
-एयरटाइट बोतल या जार में डालने से पहले मिश्रण को ठंडा होने दें।
-फिर इसे बालों में लगाकर बालों की चंपी करें।

क्लींजर की तरह इस्तेमाल करें रोजमेरी वॉटर-Rosemary water for hair

इसे बनाने के लिए 1 मग उबलते पानी में 1 बड़ा चम्मच रोजमेरी की पत्तियां डालें, एक घंटे के बाद छान लें और इसे अपने पूरे स्कैल्प पर लगाएं। 10 मिनट बाद बालों को शैंपू कर लें।

झड़ते बालों के लिए कैसे फायदेमंद है रोजमेरी-Rosemary leaves benefits for hair

झड़ते बालों के लिए रोजमेरी बेहद ही कारगर तरीके से काम करता है। पहले तो
-रोजमेरी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कि स्कैल्प में सूजन को कम करते हैं और बालों को झड़ने से रोकते हैं।
-दूसरा, ये स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मददगार है जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
-इसके अलावा ये एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जिससे स्कैल्प एक्ने में कमी आती है और फिर झड़ते बालों को कम करने में मदद मिलती है।

साथ ही इसके एंटीऑक्सीडेंट्स बालों में कोलेजन को बूस्ट करते हैं और समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकते हैं। तो, इन तमाम कारणों से आपको बालों के लिए रोजमेरी का इस्तेमाल करना चाहिए।