गर्मियों में गुलाब जल: गर्मियों में चेहरे पर रैशेज, एक्ने और ड्राई स्किन की समस्या बढ़ जाती है। असल में ये सब डिहाइड्रेटेड स्किन की वजह से होता है। दरअसल, तेज धूप और गर्मी त्वचा से नमी को खींच लेती है और स्किन को अंदर से ड्राई कर देती है। इसके अलावा स्किन में पोर्स में गंदगी और फिर तेल का जमना इसके टैक्सचर को और खराब कर देता है। ऐसी में रोजाना कुछ ब्यूटी हैक्स को अपनाना आपके लिए काम कर सकता है। जैसे कि गुलाब जल का इस्तेमाल (rose water for face)। तो, आइए जानते हैं गर्मियों में चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं और इसे लगाने के क्या फायदे मिल सकते हैं।

गर्मियों में गुलाब जल कैसे लगाएं-How to use rose water for face

गुलाब जल टोनर-Rose water toner

गर्मियों के लिए आप गुलाब जल टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि स्किन को हाइड्रेट करने के साथ इसकी टोनिंग में मददगार है। ये स्किन पोर्स को साफ करने के साथ त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है और ड्राई स्किन की समस्या को कम करने में मददगार है। तो, आपको करना ये है कि गुलाब जल की पंखुड़ियों को पानी में उबाल लें और इस पानी को छान कर रख लें। अब इसे ठंडा होने के बाद एक स्प्रे बॉटल में भर लें और इसे फ्रिज में रख लें। अब स्किन की टोनिंग के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुलाब जल फेस पैक-Rose water face pack

गुलाब जल फेस पैक लगाना गर्मियों में स्किन को राहत देन वाला हो सकता है। ये स्किन को साफ करने के साथ इसे हाइड्रेट करता है और इसे अंदर से ठंडा करता है। आप इसे स्किन के लिए कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं पर सबसे आसान तरीका ये है कि एलोवेरा जेल, हल्दी और शहद को गुलाब जल मिलाकर रख लें। सबको अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर इसे अपनी स्किन पर लगाएं। स्किन को अच्छी तरह से स्क्रब करें और 5 मिनट रखकर चेहरे को वॉश कर लें।

गुलाब जल क्लींजर-Rose water cleanser

गुलाब जल क्लींजर का इस्तेमाल स्किन की कई समस्याओं को कम कर सकता है। आपको करना ये है कि गुलाब जल लें और इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर रख लें। अब दोनों को मिलाकर एक डिब्बे में रख लें। फिर रोजाना सोने से पहले या सुबह उठने के बाद चेहरे पर इसे लगाएं। फिर कॉटन की मदद से चेहरे को साफ कर लें। फिर इस पर गुलाब जल से स्प्रे करें। इस प्रकार से चेहरा क्लीन करने के साथ ये गर्मियों में चेहरे को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकता है। तो, अगर आपने अभी तक गुलाब जल का इस्तेमाल शुरू नहीं किया है तो जरूर शुरू कर दें।