Orange peel for teeth whitening: समय के साथ हमारे दांत पीले पड़ने लगते हैं। आपके द्वारा खाई गई चीजों के तेल मसाले दांत पर चिपकने लगते हैं और फिर समय के साथ ये दांतों पर पीलेपन के रूप में जमा होने लगते हैं और फिर आपका पूरा दांत पीला नजर आने लगता है। ऐसे में आप पीले दांतों को साफ करने के लिए इस आसान उपाय की मदद ले सकते हैं। इसके लिए न आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत है और न ही ज्यादा मेहनत करने की। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं जो कि बेहद कारगर है।
पीले दांतों के लिए संतरे के छिलके-How to use Orange peel for teeth whitening
दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आप संतरे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि संतरे के छिलके को लें और इससे अपने दांतों को ऊपर से घिसे। इसे दांतों पर चारों तरफ से घिसकर साफ करें और फिर ब्रश कर लें। ऐसा करने से दांतों की अच्छी तरह से सफाई होती है।
संतरे के छिलके का पाउडर से बनाएं मंजन
संतरे के छिलके का पेस्ट बनाने के लिए संतरे के छिलके को पीस लें। इसमें थोड़ा नमक और सरसों का तेल मिलाएं। सबको मिलाकर ब्रश से दांतों पर लगाएं और दांतों की सफाई करें। ऐसा करने से दांत चमकने लगेंगे और दांतों पर जमा गंदगी साफ हो जाएगी।

पीले दांतों पर कैसे काम करता है संतरे का छिलका-Orange peel benefits for teeth whitening
पीले दांतों के लिए संतरे का छिलका काफी कारगर तरीके से काम करता है। पहले तो इसका विटामिन सी और साइट्रिक एसिड जब दांतों से लगता है तो इससे दांतों की सफाई होने लगती है। दरअसल, ये दोनों ही दांतों से रिएक्ट करते हैं जिससे दांतों की स्क्रबिंग होती है और दांत साफ होने लगते हैं। इससे पीले दांतों को साफ करने में मदद मिलती है। साथ ही मुंह के बैक्टीरिया की सफाई होती है और आपकी ओरल हेल्थ अच्छी रहती है।
तो बस संतरे के छिलकों को लें और इससे दांतों की सफाई करें। तो अब से कभी भी संतरे के छिलके को फेंकना की जगह आप दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो कभी इन टिप्स को अपनाकर जरूर देखें।