मसूर दाल फेस पैक फॉर पिगमेंटेशन: मसूर दाल स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का हल है। दरअसल, इसे लोग देसी स्क्रब के रूप में सालों से इस्तेमाल करते आए हैं। पहले तो ये स्किन पोर्स को साफ करता है और फिर चेहरे से गंदगी और ऑयल का सफाया करता है। पर सबसे ज्यादा ये स्किन पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। असल में मसूर डाल विटामिन बी कॉम्प्लेक्स से भरपूर है और स्किन के काले धब्बों को कम करके, यूवी रेज के नुकसान और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। ये टैन से छुटकारा दिलाकर त्वचा की रंगत को बढ़ाने में भी मददगार है। तो, आइए जानते हैं मसूर की दाल से झाइयां (masoor dal for freckles on face) कैसे हटाएं।
मसूर की दाल से झाइयां कैसे हटाएं-How to use masoor dal for pigmentation
मसूर की दाल और बादाम के तेल का लेप
अगर आपके चेहरे पर झाइयां बहुत हैं तो आपको मसूर की दाल और बादाम के तेल का लेप रेगुलर लगाना चाहिए। आपको करना ये है कि मसूर की दाल को रातभर पानी में भिगोकर रख दें और फिर सुबह उठकर इसे पीस सें। इसके बाद इसे बादाम के तेल में पकाएं और फिर इसे झाइयों पर लगाएं। रोजाना रात को सोते समय ये काम करें। आपको इसका असल जल्दी नजर आएगा।
मसूर की दाल और कच्चा दूध लगाएं
झाइयों पर आप मसूर की दाल और कच्चे दूध का पेस्ट बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि मसूर की दाल को पीसकर रख लें और फिर इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिला लें। चाहे तो 1 चम्मच शहद मिला लें और फिर इस लेप को झाइयों पर लगाएं। 20 मिनट के बाद मसूर की दाल को झाइयों पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस तरह से ये झाइयों को साफ करने में मददगार है।
मसूर की दाल और एलोवेरा का लेप
मसूर की दाल और एलोवेरा का लेप स्किन को हाइड्रेट करता है और फिर झाइयों को कम करने में मदद करता है। तो इसके लिए आपको करना ये है कि मसूर की दाल को पीस लें और फिर इसमें एलोवेरा जेल मिला लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा वॉश कर लें। इस प्रकार ये हफ्ते में 3 दिन ये काम करें। झाइयों की समस्या कम हो जाएगी।