lemon for hair fall control: अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आपको इसे कंट्रोल करने की जरूरत है और इसके लिए सबसे पहले आपको इसके कारणों के बारे में जानना चाहिए। जैसे कि झड़ते हुए बालों का सबसे बड़ा कारण है बालों में ब्लड सर्कुलेशन की कमी, डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन। इन वजहों से आपके बाल जड़ों से कमजोर होने लगते हैं और फिर झड़ते बालों की समस्या कम होने लगती है। इसके अलावा आप नींबू का कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए जानते हैं इस बरा में विस्तार से।

नींबू से बालों का झड़ना कैसे रोकें-How to use lemon for hair fall

सरसों तेल में मिलाकर लगाएं नींबू का रस

बालों में नींबू लगाने के लिए आपको करना ये है कि सरसों के तेल में नींबू का रस मिला लें। फिर इसे बालों में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे बालों का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और फिर डैंड्रफ की समस्या में कमी आती है। इससे बालों का झड़ना कम होता है और बाल हेल्दी रहते हैं। साथ ही इससे बालों की कमजोर जड़ों को मजबूती मिलती है।

नींबू हेयर पैक

बालों में आप नींबू हेयर पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि नींबू के रस में थोड़ा एलोवेरा जेल या फिर आप अंडा मिला लें। इसे अपने बालों में लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलता है और फिर बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है। इसके अलावा आप ये कर सकते हैं नींबू के रस में थोड़ा सा आंवले का पानी मिलाएं और इसे अपने बालों में लगाएं। इससे भी बाल जड़ों से मजबूत होते हैं और झड़ते नहीं हैं।

नींबू कॉस्टर ऑयल

कॉस्टर ऑयल बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि नींबू का रस निकाल लें और इसे अरंडी के तेल में मिलाएं और फिर इसे अपने बालों में लगाएं। इससे बालों का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और बाल जड़ों से मजबूत होते हैं जिससे बाल हेल्दी रहते हैं। तो आप सर्दियों में बालों की समस्या के लिए ये उपाय आजमा सकते हैं। इसके अलावा इन दिनों दिल्ली नोएडा की हवा जहर हो चली है जिसका असर बालों पर भी पड़ रहा है। ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानें