दिसंबर का महीना आधा बीत चुका है। इसके साथ ही अब ठंड का एहसास भी ज्यादा बढ़ने लगा है। ऐसे में सुबह नहाने के लिए ज्यादातर लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, बात पानी को गर्म करने के तरीके की करें, तो इसके लिए भी अधिकतर भारतीय इमरशन रॉड का इस्तेमाल करते हैं।

इमरशन रॉड का इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है। इसके लिए आपको केवल किसी गहरी बालटी या टब में रॉड को डालता होता है और बिजली की मदद से कुछ ही देर में पानी गर्म हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी नहाने का पानी गर्म करने के लिए इस तरह की रॉड का इस्तेमाल करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है।

यहां हम आपको एक कमाल का हैक बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप इमरशन रॉड का इस्तेमाल करने से आने वाले बिजली के बिल को आधा कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस तरीके को अपनाकर आप पानी को जल्दी गर्म भी कर पाएंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में-

कैसे आधा करें बिजली का बिल?

आपने गौर किया होगा, जब आप इमरशन रॉड को खरीदकर लाते हैं, तो ये एकदम साफ नजर आती है। हालांकि, फिर समय के साथ इसपर एक सफेद परत जमना शुरू हो जाती है। ऐसा पानी में मौजूद नमक और कैल्शियम की वजह से होता है।

दरअसल, पानी गर्म होने के दौरान इसमें मौजूद नमक और कैल्शियम के कण हीट के संपर्क में आने पर रॉड पर जमा होने लगते हैं, जिससे एक सफेद परत बनाने लगती है। वहीं, इस परत की वजह से आपका पानी साफ रॉड के मुकाबले अधिक देर से गर्म होता है, जिससे बिजली का बिल भी बढ़ने लगता है।

एक लेयर जमा होने के चलते रॉड थोड़ा धीरे काम करने लगती है, जिससे हीट पावर पर असर पड़ता है और बिजली का बिल ज्यादा आता है। ऐसे में इससे बचने के लिए समय-समय पर रॉड को क्लीन करना जरूरी हो जाता है। साफ रॉड अधिक तेजी से काम करती है और इस तरह आपकी बिजली मीटर की रीडिंग ज्यादा बढ़ती नहीं है।

कैसे साफ करें इमरशन रॉड?

इसके लिए आप रॉड हल्की गर्म होने पर इसे ब्रश की मदद से साफ कर सकते हैं। हालांकि, अगर जमाव अधिक है, तो आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बाल्टी में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं। इसमें इमर्शन रॉड को 1 घंटे के लिए डुबोकर रख दें। इसके बाद ब्रश से साफ कर लें।

वहीं, अगर आप 1 घंटे का इंतजार नहीं कर सकते हैं, तो आप सोडियम कार्बोनेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे जमाव जल्दी और एक ही बार में साफ हो जाएगा।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- इन चीजों को फ्रिज में रखना पड़ सकता है महंगा, अगर आप भी रखते हैं तो एक बार देख लें पूरी लिस्ट