आज के समय बालों का टूटना और गिरना आम सा हो गया है। कई बार बालों में डैंड्रफ के कारण की तरह की समस्याएं होने लगती है। कई बार तो लोग इस तरह की समस्याओं को तो नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन जब यह अधिक हो जाता है तो बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है और जब एक बार बाल झड़ने की समस्या शुरू हुई तो यह नहीं रुकती है।

बालों के लिए गुड़हल का फूल

अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए रामबाण इलाज लेकर आए हैं। आप इसके उपयोग से बालों का टूटना, डैंड्रफ, ड्रायनेस, हेयर थिनिंग जैसी कई समस्या से राहत मिल जाएगी। आप अपने बालों में गुड़हल के फूल का पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बालों की समस्या को जड़ से खत्म तो करेगा ही, इससे आपके बालों को नया जीवन भी मिल जाएगा।

हेयर पैक बनाने की सामग्री

10 गुड़हल का फूल
10 गुड़हल का पत्ता
5 चम्मच एलोवेरा जेल

कैसे बनाएं गुड़हल का हेयर पैक

गुड़हल का हेयर पैक बनाने के लिए आप 10 गुड़हल का फूल ले लें और इतने ही मात्रा में आप गुड़हल का पत्ता लें लें। अब आप इसमें पांच चम्मच एलोवेरा जेल को मिला लें या फिर आप पेड़ के तोड़कर सीधे एलोवेरा को भी इसमें डाल सकते हैं। अब आप इन सबको मिक्सी में डालकर एक पेस्ट बना लें।

बालों में कैसे लगाएं गुड़हल का हेयर पैक

गुड़हल का हेयर पैक तैयार होने के बाद आप इसको अपने बालों में आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए आप हेयर ब्रश का भी उपयोग कर सकते हैं। आप इसको हेयर ब्रश की मदद से बालों की जड़ों यानी स्कैल्प पर आसानी से लगा सकते हैं। ध्यान रखें इसको लगाते समय आप बालों को इधर-उधर करके सही से स्कैल्प में लगाएं, जिससे यह पूरी तरह से सिर को कवर कर ले। अब आप इसको एक घंटे तक ऐसे ही रहने दें। कुछ समय के बाद आप इसको माइल्ड शैम्पू से इसको धो लें। आप इस लेप को सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ होगा। आगे पढ़िए- महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को चढ़ाएं भांग की ठंडाई, यहां जान लें किस तरह करते हैं तैयार