Shahad aur alsi for skin: दुनियाभर में लोग त्वचा से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं से परेशान रहते हैं। कुछ लोग चेहरे पर एक्ने की समस्या से परेशान रहते हैं तो कुछ ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसी स्थिति में आप स्किन के लिए शहद और अलसी के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का हल है। ये दोनों ही स्किन को अंदर से साफ करने के साथ त्वचा को हाइड्रेट करने में भी मदद कर सकते हैं। तो आइए पहले जानते हैं त्वचा के लिए अलसी और शहद का इस्तेमाल कैसे करें और फिर जानेंगे इन दोनों के इस्तेमाल के फायदे।
चेहरे पर कैसे लगाएं शहद और अलसी-How to use Shahad aur alsi for skin
-चेहरे पर शहद और अलसी लगाने के लिए आपको करना ये है कि आप पहले तो अलसी के बीजों को पहले पानी में भिगो लें और फिर इसे शहद में मिला लें।
-इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं, ऐसे कि हर जगह फैल जाए।
-अब आपको करना ये है कि चेहरे को कुछ देर बार हल्के हाथों से स्क्रब करें।
-फिर चेहरे को पानी से वॉश करें।
एक्ने के लिए लगाएं शहद, अलसी और नींबू-flax seeds with honey lemon for glowing skin
एक्ने के लिए शहद, अलसी और नींबू मिलकर एक्ने की समस्या को कम करने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि अलसी के बीजों को पीस लें, इसमें नींबू का रस और शहद में मिला लें। फिर आपको स्किन पर इस लेप को लगाना है और फिर इसे ऐसी ही रखना है। 10 मिनट चेहरे को स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से वॉश करें।

चेहरे पर शहद और अलसी लगाने के फायदे-Shahad aur alsi benefits
एंटी बैक्टीरियल
चेहरे पर शहद और अलसी लगाने के फायदे हैं जिसमें से पहला फायदा ये है कि ये एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है और त्वचा में एक्ने के बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते हैं। इससे स्किन सेल्स अंदर से साफ हो जाते हैं और फिर एक्ने की समस्या नहीं होती।
स्किन हाइड्रेटेर
चेहरे पर शहद और अलसी दोनों ही हाइड्रेटर की तरह काम करते हैं। अलसी का जेल और शहद का ह्यूमेक्टेंट गुण दोनों ही त्वचा के लिए हाइड्रेटेर की तरह काम करते हैं। ये स्किन की नमी को बनाए रखने और त्वचा की टोनिंग में मददगार है। ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है और नमी को बनाए रखने में मददगार है। जानते हैं रात में पिएं आंवले का पानी, मात्र 15 दिनों में होंगे गजब के फायदे; बाल और स्किन भी हो जाएगा चमकदार