बदलते मौसम में चेहरा कई बार डल और थका हुआ नजर आने लगता है। कई बार प्रदूषण, धूल-मिट्टी और खराब लाइफस्टाइल के कारण भी चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है। ऐसे में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का उपयोग करते हैं। कुछ लोग तो मार्केट से केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन को कई बार काफी नुकसान पहुंचाते हैं।
ऐसे में अगर आपकी त्वचा भी बदलते मौसम में डल और थकी हुई महसूस होती है, तो चेहरे पर फिटकरी और गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, फिटकरी और गुलाब जल त्वचा के लिए नेचुरल टोनर का काम करते हैं।
फिटकरी और गुलाब जल लगाने से क्या होता है?
चेहरे पर फिटकरी और गुलाब जल मिलाकर लगाने से कई फायदे होते हैं। इससे स्किन का पीएच बैलेंस बना रहता है और पोर्स टाइट होते हैं। गुलाब जल और फिटकरी सूजन को भी कम करते हैं। अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां, दाग-धब्बे, मुंहासे या फिर एक्ने हैं तो यह उनमें भी फायदेमंद साबित होता है।
चेहरे पर लगाएं फिटकरी और गुलाब जल का फेस पैक
आप चेहरे पर फिटकरी और गुलाब जल का फेस पैक भी लगा सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले फिटकरी को साफ पानी में घोलें। अब इसमें गुलाब जल मिलाएं। इसके बाद कॉटन बॉल की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं। फेस पैक लगाने के बाद इसे 10-15 मिनट तक चेहरे पर रहने दें। कुछ समय बाद चेहरे को धो लें। यह फेस पैक त्वचा के पोर्स को कसने और सूजन कम करने में मदद करता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।