fitkari gulab jal ke fayde: फिटकरी और गुलाब जल, दोनों कि त्वचा के लिए व्यापक तरीके से काम कर सकते हैं। ये दोनों स्किन की बनावट को बेहतर बनाने के साथ हाइपर पिग्मेंटेशन से लड़ने में मददगार है। इसके अलावा भी इन दोनों के इस्तेमाल के कई फायदे हैं जैसे कि जिन लोगों के पीठ पर दाने होते हैं उनके लिए फिटकरी बेहद कारगर तरीके से काम करती है। इतना ही नहीं ये ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद है। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

फिटकरी और गुलाब जल मिलाकर लगाने से क्या होता है-Fitkari gulab jal lagane ke fayde for skin?

-फिटकरी और गुलाब जल दोनों मिलकर त्वचा के पीएच को संतुलित करने का काम करते हैं।फिटकरी और गुलाब जल त्वचा के छिद्रों को कसते हैं और सूजन को कम करते हैं। इससे स्किन का टैक्सचर बेहतर होता है।
-ये एंटीऑक्सीडेंट महीन रेखाओं, झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करने में मददगार है।
-ये त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और फिर ड्राई, चिड़चिड़ी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करके शांत करते हैं।
-फिटकरी और गुलाब जल दोनों को मिलाकर लगाने से मुंहासों की समस्या में कमी आती है
-ये दोनों ही एंटीबैक्टीरियल हैं जो कि एक्ने और दाग धब्बों को कम करने में मददगार हैं।

फिटकरी और गुलाब जल कैसे लगाएं-How to use Rose water and alum

एक्ने के लिए फिटकरी और गुलाब जल फेस मास्क

पेस्ट बनाने के लिए 1 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं। मुंहासों और सूजन को कम करने के लिए इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद धो लें।

स्किन टोनर की तरह इस्तेमाल करें

पहले तो फिटकरी का पाउडर बनाएं और फिर इसमें गुलाब जल मिला लें। त्वचा के पीएच को संतुलित करने और छिद्रों को कसने के लिए एक कॉटन पैड को गुलाब जल में भिगोएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। आप इसे एक फेस मिस्ट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर अपनी त्वचा को हाइड्रेट और तरोताजा करने के लिए पूरे दिन अपने चेहरे पर इसका छिड़काव करें।

ध्यान दें ये बातें

याद रखें कि लगाने से पहले फिटकरी को हमेशा पानी में घोल लें, क्योंकि बिना घुली फिटकरी त्वचा के लिए कठोर हो सकती है। इसके अलावा, गुलाब जल और फिटकरी का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपको इससे कोई एलर्जी तो नहीं है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।