दिवाली का त्योहार बेहद करीब है। कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ स्पेशल ड्रेस और ज्वैलरी ही काफी नहीं है बल्कि खूबसूरत दिखना भी जरूरी है। त्योहार के दिन कम ही महिलाओं के पास पार्लर जाने का समय होता है ऐसे में आप ठीक से तैयार नहीं होती है आपकी खूबसूरत ड्रेस और ज्वैलरी भी फिकी दिखती है। दिवाली के दिन आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं और पार्लर जाकर फेशियल या कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट कराने का समय नहीं है तो आप घर में ही कुछ होम रेमेडीज का इस्तेमाल करके खुद को सजा सकती हैं।
किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके चेहरे के दाग-धब्बों को दूर कर सकती हैं और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी ला सकती है। दही एक ऐसा फूड है जो ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि ये स्किन के लिए भी बेहद उपयोगी है।
इस मौमस में चेहरे की ड्राईनेस दूर करने के लिए चेहरे पर फेस्टिवल का निखार लाने के लिए आप दही के साथ किचन में मौजूद कुछ चीजों को मिलाकर पैक तैयार करें। दही का पैक आपकी स्किन में निखार लाएगा और स्किन को हेल्दी और खूबसूरत भी बनाएंगा। आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए दही का कैसे इस्तेमाल करें।
दही के साथ करें शहद का इस्तेमाल
इस मौसम में स्किन ड्राई हो रही है ऐसे में आप स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए दही और शहद का मास्क लगाएं। दही और शहद स्किन को मॉइश्चराइज करेंगे और स्किन की ड्राईनेस दूर करेंगे। दही और शहद का पैक लगाने के लिए आप दो चम्मच दही ले और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर चेहरे से गर्दन तक लगाएं। 20 मिनट तक इस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को वॉश कर लें। इस पैक को लगाने से स्किन ग्लो करेगी और आप दिवाली पर चमकी चमकी नजर आएंगी।
दही के साथ करें बेसन का इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप दही के साथ बेसन का इस्तेमाल करें। दही और बेसन का पैक स्किन में निखार लाएगा और स्किन की गंदगी को दूर करेगा। दही और बेसन का पैक स्किन को एक्सफोलिएंट करेगा और चेहरे की गंदगी को दूर करेगा। दिवाली के दिन आप इस पैक को लगाएं और कुछ समय के लिए उसे सूखने दें। 15 मिनट बार चेहरे को वॉश करें आपका चेहरा ग्लो करेगा।
दही के साथ हल्दी का पैक लगाएं
दही के साथ हल्दी का इस्तेमाल स्किन पर औषधी की तरह असर करता है। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी स्किन की रंगत में निखार लाती है और स्किन को हेल्दी बनाती है। एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हल्दी स्किन को नारिश करती है। इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में 1 चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही लें और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार पैक को चेहरे से लेकर गर्दन तक 15 से 20 मिनट तक लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश करें।