Chironji face pack: चिरौंजी, स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। बेदाग चमकदार त्वचा पाने के लिए चिरौंजी एक वरदान है। इसका हानिकारक UVA और UVB किरणों के कारण होने वाले ऑक्सीडेटिव रेडिकल नुकसान से त्वचा को बचाने में मदद करता है। इसके अलावा ये झुर्रियों, धब्बों, महीन रेखाओं, काले घेरों आदि जैसे उम्र बढ़ने के विभिन्न लक्षणों के जोखिम को कम करता है। इसके अलावा भी स्किन के लिए चिरौंजी के कई फायदे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। पर पहले जान लेते हैं इस्तेमाल का तरीका।

चेहरे पर चिरौंजी कैसे लगाएं-How to use Chironji face pack

सामग्री
-चिरौंजी
-दूध
-कॉफी
-एलोवेरा

चेहरे पर चिरौंजी लगाने का तरीका

चेहरे पर चिरौंजी लगाने के लिए आपको चिरौंजी को पीस लें और इसमें हल्का दूध, कॉफी और एलोवेरा मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लें। कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर गीले कपड़े से साफ कर लें।

चेहरे पर चिरौंजी लगाने के फायदे-Chironji benefits for skin

दाग-धब्बे को साफ करने में मददगार

दाग-धब्बे की सफाई में कलौंजी बहुत फायदेमंद है। इसे लगाने से डेड सेल्स का सफाया होता है और त्वचा पूरी तरह से निखर आती है। इतना ही नहीं ये त्वचा के अंदर नए सेल्स को बूस्ट करने में मददगार है जिससे त्वचा खुद को हील करती है और दाग-धब्बों में कमी आने लगती है। इस प्रकार से चिरौंजी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।

स्किन के लिए हाइड्रेटिंग फेस मास्क

स्किन के लिए चिरौंजी एक हाइड्रेटिंग फेस मास्क की तरह है जो कि त्वचा को अंदर से हील करने के साथ हाइड्रेट करने में मददगार है। इससे स्किन ड्राई नहीं होती है और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं में कमी आती है। तो इन तमाम कारणों से आप स्किन के लिए इस हाइड्रेटिंग फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एजिंग के लक्षणों को कम करने में मददगार

चिरौंजी एजिंग के लक्षणों को कम करने में मददगार है। इसके एंटीएजिंग गुण त्वचा में कोलेजन बूस्ट करते हैं और स्किन की समस्याओं से लड़ने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मददगार है। तो इन टिप्स को अपनाएं और स्किन के लिए चिरौंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं Workout करने का सबसे गलत समय है ये, एक्सपर्ट ने बताया फायदे की जगह होने लगेगा नुकसान