Beetroot Face Serum: हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा हेल्दी और गुलाबी दिखे। ऐसे में कई लोग मार्केट में मौजूद महंगे प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। हालांकि, इनमें से कई केमिकल से बने होते हैं, जो स्किन के लिए काफी नुकसानदेह हो सकते हैं। ऐसे में स्किन को नेचुरली गुलाबी भी बनाया जा सकता है। अगर आप भी चेहरे पर नेचुरली निखार पाना चाहते हैं, तो चुकंदर का सीरम लगा सकते हैं।
दरअसल, चुकंदर में कई तरह के विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो स्किन को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे त्वचा पर गुलाबी निखार आता है। आप इसको घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं।
चुकंदर का सीरम बनाने की सामग्री
1 छोटा कच्चा चुकंदर
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
2 छोटी चम्मच गुलाबजल
1 छोटी चम्मच बादाम तेल
चुकंदर सीरम बनाने की विधि
चुकंदर का सीरम बनाने के लिए सबसे पहले इसे सही से धो लें। अब इसको छोटे टुकड़ों में काटें और मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें। इसमें एलोवेरा जेल और गुलाबजल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। आप इसमें बादाम तेल भी डाल सकते हैं। इस तरह मिश्रण तैयार होने के बाद किसी साफ बोतल में डालकर फ्रिज में स्टोर कर लें।
चेहरे पर कैसे लगाएं चुकंदर का सीरम
चुकंदर के इस सीरम को आप चेहरे पर सुबह और शाम आसानी से उपयोग कर सकते हैं। लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज भी कर सकते हैं। इसके उपयोग से कुछ ही दिनों में चेहरे की रंगत निखरने लगेगी।
चुकंदर का सीरम लगाने के फायदे
चेहरे पर चुकंदर का सीरम लगाने के कई फायदे होते हैं। इसमें बीटालाइन होता है, जो स्किन पर गुलाबी निखार लाता है। वहीं, इसमें मौजूद एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।