चिलचिलाती गर्मी में आउटडोर पौधों की देखभाल करना काफी मुश्किल होता है। तेज धूम में गर्मी के कारण पौधों के पत्ते कई बार मुरझाकर झरने लगते हैं। ऐसे में इस मौसम में पौधों का केयर करना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, आप कुछ तरीके को अपना कर अपने पौधे को मुरझाने से बचा सकते हैं।
गर्मी में पौधों को सूखने से कैसे बचाएं?
मिट्टी में मिलाएं छाछ
गर्मी के मौसम में पौधों को सूखने से बचाने के लिए मिट्टी को बेहतर रखना काफी जरूरी होता है। ऐसे में आप मिट्टी को बेहतर रखने के लिए छाछ (Buttermilk) डाल सकते हैं। छाछ पौधों के लिए एक बेहतरीन नेचुरल फर्टिलाइजर है। इसमें मौजूद बैक्टीरिया मिट्टी की सेहत को सुधारते हैं और पौधों की जड़ें मजबूत बनाते हैं।
पौधों में कैसे मिलाएं छाछ
पौधों में छाछ को डालने से पहले इसको एक लीटर पानी में मिलाएं। अब आप इसको पौधों की जड़ों में डालें। हालांकि, तेज धूम में इसको डालने से बचें। आप सुबह और शाम के समय इसको डाल सकते हैं।
गोबर की खाद
पौधों को बेहतर रखने के लिए गोबर की खाद पुराना और एकदम कारगर तरीका है। इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों के हेल्थ को बेहतर बनाते हैं।
पौधों में कैसे डालें गोबर
पौधों में गोबर की खाद डालने के लिए आप मिट्टी में पहले मिला लें। अब आप इसको पौधों में डालकर पानी डाल दें। इससे कुछ ही दिनों में पत्ते निकलने लगेंगे और आपका पौधा हरा-भरा हो जाएगा।
तेज धूप से रखें दूर
अगर पौधों के पत्ते इसके बाद भी झड़ रहे तो आप पौधे को दोपहर की तेज धूप से बचाएं। आप पौधों में सुबह और शाम के समय जल्दी पानी दे दें। आप पत्तों पर नीम तेल और पानी के घोल का स्प्रे भी कर सकते हैं। इससे कीट नहीं लगेंगे। इसके अलावा आप पौधों की मिट्टी को हल्का खोद सकते हैं। इससे पौधा बेहतर रहता है। आगे पढ़िएः Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को करना है प्रसन्न? इन प्रिय चीज का लगाएं भोग