Plants in pots: गमले के लगे पौधों की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इनमें फर्टिलाइजर की कम होती है। इसके अलावा गमले में पानी का न ठहरना और पौधों को पूरी तरह पोषण न मिल पाने की वजह से गमले के पौधे तेजी से ग्रो नहीं करते। इसके अलावा गमले के साथ कई सारी दिक्कतें जुड़ी रहती हैं जो कि पौधे की ग्रोथ को प्रभावित करते हैं। ऐसे में जानते हैं गमले में लगे पौधों की देखभाल कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें। साथ ही किन चीजों को आपको ध्यान देना चाहिए, जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।
गमले में लगे पौधों की देखभाल कैसे करें-How to take care of plants in pots?
गमले के साइज पर ध्यान दें
गमले में लगे पौधों की देखभाल के लिए जरूरी ये है कि आप इसके साइज पर ध्यान दें। आपको न सिर्फ ये देखना है कि पौधे के हिसाब से गमला बड़ा है या फिर छोटा है बल्किन इसके फल और फूल के बारे में भी सोचना है। तो आपको करना ये है कि छोटे पेड़ों के लिए मीडियम साइज के गमले ले लें जबकि बड़े पेड़ों के लिए बड़े साइज के गमले लें। क्योंकि समय के साथ पौधे फैलते हैं और इनकी ग्रोथ प्रभावित रहती है।
गमले की मिट्टी को चेक करें
गमले के मिट्टी को जरूर चेक करें, लगभग 15 दिन पर तो जरूर चेक करें। क्योंकि गमले की मिट्टी नेचुलर कंपाउंड्स से दूर रहते हैं और इनके अंदर नेचुरल ऑक्सीजन और नाइट्रोजन की कमी रहती है। इसके अलावा मिट्टी में कई प्रकार के बैक्टीरिया की कमी रहती है जिससे मिट्टी खराब होने लगती है और फिर इन पौधों की ग्रोथ प्रभावित होती है।
गमले में फर्टिलाइजर मिलाते रहें
गमले में फर्टिलाइजर मिलाते रहें ताकि पौधों की ग्रोथ अच्छी रहे। आपको करना ये है कि मिट्टी में हर कुछ दिनों पर NPK मिलाते रहें। आपको करना ये है कि मिट्टी को निकालकर रख लें और फिर इसमें 40% फर्टिलाइजर मिला लें। अब आपको करना ये है कि गमले के पौधे में ये मिट्टी डालें और पानी मिलाते रहें। इससे इन पौधों की ग्रोथ अच्छी रहेगी। आगे जानते हैं मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ जाएं तो क्या करना चाहिए? समझें कारण और फिर करें इलाज