बालों में तरह-तरह के केमिकल ट्रीटमेंट करवाना आज के समय में बेहद आम हो गया है। महिला हों या पुरुष अपने लुक को चेंज करने या और अधिक स्टालिश दिखने के लिए हर कोई अलग-अलग तरह के हेयर ट्रीटमेंट कराता है। इसके बाद कुछ समय के लिए तो बाल अच्छे दिखते हैं लेकिन फिर समय बीतने के साथ ये अपनी चमक खोने लगते हैं और बेहद रूखे या बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसे में हेयर एक्सपर्ट्स खासकर इस तरह के ट्रीटमेंट के बाद बालों का खास ख्याल रखने की सलाह देते हैं।
अब, अगर आपने भी हाल ही में या कुछ समय पहले बालों में किसी तरह का कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ आसान और जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप केमिकल ट्रीटमेंट के बाद बालों को ड्राई और डैमेज होने से बचा सकते हैं।
केमिकल ट्रीटमेंट के बाद ऐसे रखें बालों का ख्याल-
टिप नंबर 1- शैंपू
सबसे पहले बालों के लिए सही शैंपू चुनें। हेयर एक्सपर्ट्स किसी भी तरह के ट्रीटमेंट के बाद बालों पर केवल सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। इससे बालों में नमी बरकरार रहती है और बाल अधिक ड्राई नजर नहीं आते हैं।
टिप नंबर 2- हेयर मास्क
शैंपू के बाद हर बार किसी हाइड्रेटिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें, इससे बालों को हाइड्रेशन के साथ-साथ पोषण मिलता है, जिससे भी वे रूखे या फ्रिजी नहीं दिखते हैं।
टिप नंबर 3- हीट से बनाएं दूरी
बालों को डैमेज से बचाने के लिए कुछ समय के लिए स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन से बचें, साथ ही बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल भी कम करने की कोशिश करें। बहुत अधिक जरूरी होने पर इस तरह के टूल्स का इस्तेमाल करने से पहले हाई क्वालिटी वाले हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करें।
टिप नंबर 4- नियमित रूप से ट्रिम करें
केमिकल ट्रीमेंट के बाद दोमुंहे बालों की परेशानी भी बढ़ने लगती है, जिससे भी बाल ज्यादा डैमेज दिखते हैं। वहीं, समय के साथ दोमुंहे बाल ऊपर तक बढ़ जाते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए हर थोड़े समय में बालों को ट्रिम करते रहें।
टिप नंबर 5- प्रोटीन रिच डाइट
इन सब से अलग बालों का ख्याल रखने के लिए अपने खानपान पर भी ध्यान दें। खासकर डाइट में प्रोटीन से भरपूर चीजों को शामिल कर आप अपने बालों को डैमेज से बचा सकते हैं। प्रोटीन टिशू रिपेयर कर और कोलेजन को बढ़ावा देकर आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- दो मुंह वाले बाल क्यों हो जाते हैं? इस ड्राईफ्रूट का तेल है Split ends के लिए बेस्ट ऑयल