Hair Colour Tips: हेयर कलर कराना आज के समय काफी ट्रेंड कर रहा है। लेकिन दिखने में स्टाइलिश लगने वाले ये हेयर कलर बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए हेयर कलर का इस्तेमाल करते वक्त लोगों को बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। कई बार ध्यान नहीं देने के कारण पहली बार बाल धोने के बाद बालों में लगा रंग हटने लगता है। ऐसे में मशहूर हेयर केयर एक्सपर्ट जावेद हबीब से जानिये सर्दियों में कलर किये हुए बालों का ख्याल कैसे रखना चाहिए –

ज्यादा न करें कलर: ज्यादा समय तक बालों में कलर बना रहे है, इसके लिए कई बार लोग कलर के लगातार कोटिंग अपने बालों पर चढ़ाते हैं। किसी भी चीज की अति नुकसानदायक होती है। ऐसे में ज्यादा कलर लगाने से बालों को हानि होने लगती है। इसके कारण सफेद बाल, बालों का झड़ना, स्कैल्प की समस्या आदि होने लगती है। इसके अलावा, ज्यादा कलर करने से दोमुंहे बाल और बाल पतले होने की समस्या हो जाती है।

समय-समय पर कटाएं बाल: जावेद हबीब के मुताबिक लंबे व घने बालों के लिए लोगों को समय-समय पर बाल ट्रिम यानी कटवाने की जरूरत होती है। उनके मुताबिक कम से कम 2 महीने में एक बार तो जरूर ही बालों को ट्रिम कराएं। ऐसा इसलिए क्योंकि नियमित रूप से  बाल कटवाने से दोमुंहे बाल बढ़ते नहीं हैं। जबकि नहीं करने से ये बालों की रंगत को बिगाड़ सकते हैं।

बालों पर नहीं करें गर्म पानी का इस्तेमाल: सर्दी में गर्म पानी से नहाने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन बालों पर गर्म पानी के इस्तेमाल से बचना चाहिए। माना जाता है कि गर्म पानी से बाल धोने से इसमें मौजूद नैचुलर ऑयल हट जाते हैं जिससे कलर निकलने लगते हैं।

प्री-कंडीशनिंग के वक्त रखें ध्यान: बालों को डैमेज होने से बचाने में हेयर मास्क भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये बालों को पोषण प्रदान करते हैं जिससे बालों की सेहत बेहतर होती है। इन हेयर मास्क में  आप नैचुरल तत्व जैसे कि एलोवेरा और नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

ये हैं नैचुरल हेयर मास्क: अगर आप अपने बालों को अच्छा रेड कलर का शेड देना चाहते हैं तो बीटरूट यानि कि चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कॉफी यूज करने से बालों में खूबसूरत डार्क ब्राउन शेड आता है।